विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान शुभमन गिल से बात करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने जो घड़ी पहन रखी है, उसकी कीमत हेरान कर देगी आपको । इसकी कीमत लाख दो लाख या 10 लाख नहीं है। इसकी कीतम लक्ज़री कार एसयूवी Mercedes-Benz GLS के बराबर है |
https://motiveindia24x7.com/ind-vs-wi-2023-
IND vs WI 2023, सीरीज 2-1 से अपने नाम की, भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रन से हराया
भारतीय टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली को कुछ ही चीजों का शौक है। उनमें एक कार और दूसरा घड़ी हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान विराट कोहली लाख या दो लाख या 10 लाख की नहीं, बल्कि करीब 85 लाख रुपये की कीमत की घड़ी पहने नजर आए। तीसरे वनडे मैच के बाद वे शुभमन गिल के साथ बात करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने जो घड़ी पहन रखी है, उसकी कीमत 85 लाख रुपये है।
विराट कोहली ने जो घड़ी पहनी हुई है, उसका नाम Patek Philippe Aquanaut है। इस कंपनी की घड़ियां इससे भी महंगी आती हैं, लेकिन जो घड़ी विराट के हाथ में है। उसकी कीमत करीब 85 लाख है, जो वाकई में हैरान करने वाली बात है। हालांकि, विराट कोहली के लिए इसमें कोई बड़ी बात नहीं होगी, क्योंकि वे एक-एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं और क्रिकेट से भी उनकी खूब कमाई होती है।
काली गर्दन और अंडरआर्म्स अब होंगे चुटकी में साफ़, काली गर्दन से छुटकारा तुरन्त
विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली से अमीर कोई भी खिलाड़ी नहीं है. स्टॉक ग्रो कंपनी के मुताबिक रन मशीन की नेटवर्थ 1050 करोड़ रुपये बताई गई है. कोहली को बीसीसीआई की तरफ से सालाना 7 करोड़ रुपये मिलता है. विराट क्रिकेट से 4 गुना अधिक कमाई अपने ब्रांड एंडोर्समेंट और स्टार्टप्स से कर रहे हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली को एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये मिलता है. वहीं, वनडे की बात करें तो वह इससे 6 लाख रुपये कमा लेते हैं, इसके अलाव छोटे फॉर्मेट के लिए भी कोहली 3 लाख रुपये दिया जाता है.
इसके बाद आता है मुंबई के वर्ली में स्थित विराट कोहली का लग्जरी अपार्टमेंट. कोहली अपनी अपनी पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका के साथ यहां रहते हैं. इस अपार्टमेंट की कीमत 34 करोड़ रुपये है.
हालांकि, इसके अलावा भी कोहली के पास और भी बंगले मौजूद हैं. विराट के पास एक गुरुग्राम में भी लग्जरी बंगला है, यह 5 स्टार होटल से भी अधिक लग्जरी है. यह बंगला डीएलएफ फेस-1 में स्थित है. इस बंगले किंग कोहली ने खूब पैसा खर्च किया है. इस बंगले की कीमत 80 करोड़ रुपये है.
इसके अलावा विराट के पास शानदार कार कलेक्शन भी हैकोहली के पास बेंटले फ्लाइंग सुपर कार भी मौजूद है. इस कार की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है. इसके अलावा भी कोहली के पास करोड़ों रुपये की कारें मौजूद हैं. इसके अलावा वह ऑडी कार के ब्रांड अंबेसडर भी हैं. जिसके चलते उनके पास महंगी ऑडी कारें भी मौजूद हैं.
RAVICHANDRAN ASHWIN ,रविचंद्रन अश्विन ने शानदार वापसी की ,लिए 12 विकेट
इतना ही नहीं, कोहली के पास अपना खुद का एक जेट भी है. विराट इसे फैमिली के साथ बाहर घूमने के लिए इस्तेमाल करते हैं. माना जाता है इस जेट की कीमत 175 करोड़ रुपये है. एक भारी भरकम नेटवर्थ के बाद कोहली के पास ऐसे बड़े शौक और खर्चे भी हैं, जिन्हें जानकर सभी दंग हैं