सरकार बिना इन्टरनेट डाटा कनेक्शन के फ़ोन पर लाइव टीवी दिखने की तकनीक तलाश रही है .जो डायरेक्ट टू होम यानि DTH की तरह काम करेगी .रिपोर्ट के अनुसार दूर संचार विभाग ,सुचना प्रसारण मंत्रालय और IIT कानपूर उस तकनीक पर काम कर रहे है ,
बिना इन्टरनेट केसे चलेगा फ़ोन
आप को बता दे के इससे लोग फ़ोन पर भी इसे ही टीवी देख पाएंगे जेसे DTH और केबल कनेक्शन में देखते है, आपको बता दें कि आज के टाइम में टीवी की पहुंच लगभग 21 से 22 करोड़ घरों तक सीमित है। लेकिन देश में स्मार्टफोन यूजर्स लगभग 80 करोड़ हैं। जो 1 अरब हो सकती है 2026 तक ।
ऐसे में इस नई तकनीक के आने से टीवी कंटेंट को अधिक संख्या में लोगों तक पहुंचाया जा सकेगा। इस मुद्दे पर अगले सप्ताह एक बैठक होगी जिसमें दूरसंचार विभाग, मंत्रालय और आईआईटी कानपुर के अधिकारी और अन्य लोगों के शामिल होने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें ;- https://motiveindia24x7.com/
बहुत जल्द आपके मोबाइल पर बिना इन्टरनेट डेटा वाली सर्विस शुरू हो जाएगी। हालांकि इस सर्विस को स्टार्ट होने से टेलीकॅाम कंपनीज को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि कुछ लोग इन्टरनेट डाटा प्लान लेना ही बंद कर सकते हैं।