आज हम आपको बताएँगे के कोन है वो एक्टर जिसके नाम है सबसे जियादा फिल्मे करने का गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड,कोन है वो एक्टर आईये बताते है उनके बारे..
साउथ सिनेमा के एक्टर ब्रह्मानंदम,
हम बात कर रहे हैं साउथ सिनेमा के स्टार ब्रह्मानंदम को ये कहना गलत नहीं होगा की वह साउथ सिनेमा की लगभग हर फिल्म में ब्रह्मानंदम नज़र आते हैं उन्हें उनके कॉमिक परफोर्मेंस के नाम से जाना जाता है
ब्रह्मानंदम ने अपने कैरियर की शुरुआत सन 1985 में तेलेगु के एक शो से की थी उनके अभिनय को देखकर निर्देशक जन्ध्याला ने उन्हें फिल्म चन्ताबाबाई में एक छोटा सा रोल ऑफर किया और उनके करियर की शुरुआत हुई, इसके बाद जन्ध्याला की दूसरी फिल्म ‘आहा न पेल्लानता’ में लोगों द्वारा ब्रह्मानंदम की एक्टिंग बेहद पसंद की गई।
इसे भी पढ़ें ;-https://motiveindia24x7.com/
ब्रह्मानंदम ने अपने फ़िल्मी करियर में अबतक 1000 से जियादा फिल्मे की .वह दुनिया में इकलोते ऐसे एक्टर है जिन्होंने इतनी फिल्मे की यहाँ तक ब्रह्मानंदमजी के नाम सबसे जियादा फिल्मे करने का गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड है
उन्हें उनके बेहतरीन अभिनय के लिए 6 नंदी अवार्ड्स,1 फिल्म फेयर अवार्ड और कई अन्य अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चूका है
आज के समय में 67 बर्षीय ब्रह्मानंदम सबसे महंगे कॉमेडियन में से एक हैं रिपोर्ट्स की मने तो ब्रह्मानंदम की नेट्वोर्थ लगभग 500 करोड़ है ब्रह्मानंदम एक फिल्म के लिए 1 करोड़ चार्ज करते हैं .