उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जेल में कैदियो को देंगे प्रशिक्षण और सर्टिफिकेट , मिलेगी नोकरी

जेल में कैदियो को देंगे प्रशिक्षण;-

मुरादाबाद जेल में दिया जायेगा कैदियो को प्रशिक्षण  ,सर्टिफिकेट के अधर पे कैदी पा सकेगें नोकरी. मुरादाबाद की जेल में कैदियो के लिए तरह तरह के कार्य किये जा रहे है .जिससे आने वाले समय में जुर्म की दुनिया को छोड़ कर एक अच्छी जिंदगी व्यतीत करें. इसके साथ ही जेल प्रसासन की तरफ से ऐसे कार्य भी किये जा रहे है जिन कायो की वजह से कैदियो की जिंदगी में सुधर आये. जो आत्मनिर्भर बन सके | इसी के साथ मुरादाबाद की जेल में कैदियो को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जायेगा .जिससे वे आत्मनिर्भर बन आने वाले समय में अपने जीवन को आसानी से चला सकें और अपना जीवन अच्छे से व्यतीत कर सकें ,

अधिकारिओ ने बताया , की जेल के अन्दर बन्दियो को आत्मनिर्भर बनाने के लिये कुछ कार्यक्रम किये जा रहे है ,जिसमे एक कंप्यूटर प्रशिक्षण का भी कार्यक्रम है ,महिलाओ के लिए सिलाई प्रशिक्षण का कार्यक्रम चल रहा है कंप्यूटर  प्रशिक्षण का  हमारा लैब तयार हो गया है

https://motiveindia24x7.com/

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम : मिसाइल मैन- डिग्रीयां,पुरुस्कार और कुछ उनके प्रेरणादायक उद्धरण,

इंडिया विजन फाउंडेशन के द्वारा ये त्यार  किया गया है इसी हफ्ते उसका उद्घाटन होगा. इसका मेन उद्देश्य ये है बंदी यहाँ से कंप्यूटर का प्रशिक्षण पाकर जब कारगर से मुक्त होंगे तो बह आत्मनिर्भर बन सकते है और कही भी नोकरी कर सकते हैं जिसका सर्टिफिकेट यही से दिया जायेगा ,इस कार्यक्रम को स्टार्ट करने का उदेश्य यही है  की बन्दियो के अन्दर उनकी मानसिकता में बदलाव आयेगा ,ये जुर्म की दुनिया को छोड़ के एक आम इन्सान की तरह जीवन व्यतीत कर सकेंगे.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जेल में कैदियो को देंगे प्रशिक्षण और सर्टिफिकेट , मिलेगी नोकरी

 

और बताया गया की इस सर्टिफिकेट को पाने के लिए बंदी को इन्टर या हाई स्कूल पास होना जरुरी है जिससे वो कंप्यूटर की लैंग्वेज को समझ सके और आगे पढाई पूरी कर सकें .

पहले बैच में 60 कैदियो को ये प्रशिक्षण दिया जायेगा और उसके बाद धीरे धीरे इनकी संख्या को बढाया जायेगा और तीन महीने के अंदर ही 180 कैदियो को प्रशिक्षण दिया जायेगा,

कुसुम सोलर योजना / सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना, दोनों का लाभ केसे लें

Exit mobile version