ओणम Onam 2023:
आज यानी 29 अगस्त को दक्षिण भारत का प्रमुख त्योहार ओणम है. ओणम जिसे मलयालम भाषा में थिरुवोणम भी कहते हैं, 10 दिनों तक चलने वाला यह त्योहार 20 अगस्त से शुरू हुआ था. ओणम को खासतौर पर खेतों में फसल की अच्छी उपज के लिए मनाया जाता है.
ऐसा कहा जाता है कि केरल में महाबलि नाम का एक असुर राजा था. उसके आदर सत्कार में ही ओणम त्योहार मनाया जाता है. ये त्योहार भगवान विष्णु के वामन अवतार को भी समर्पित है.
पंचांग के अनुसार, इस साल थिरुवोणम् नक्षत्र मंगलवार 29 अगस्त 2023 को प्रात: 02 बजकर 43 मिनट से होगी और इसका समापन इसी दिन रात 11 बजकर 50 मिनट पर होगा.
ओणम का त्योहार चिंगम महीने में मनाया जाता है. चिंगम को मलयालम लोग साल का पहला महीना मानते हैं. वहीं हिंदू कलैंडर के अनुसार देखें तो चिंगम महीना अगस्त या सितंबर का होता है. ओणम के हर दिन का एक खास महत्व हैं.
इस त्योहार में लोग अपने घरों को 10 दिनों तक फूलों से सजा कर रखते हैं और विधि विधान से विष्णु जी और महाबली की पूजा करते हैं. ओणम का यह त्योहार नई फसल के आने की खुशी में भी मनाया जाता है.
ओणम का अंतिम और 10वां दिन बहुत खास होता है। 10 दिनों में अलग अलग तरह से पूजा की जाती है। जैसे एथम, चिथिरा, चोधी, विसाकम, अनिज़ाम, थ्रिकेता, मूलम, पूरादम, उथीरदम और अंतिम दिन थिरुवोणम।
फूलों से घर और शहर को सजाया जाता है, तरह-तरह के पकवान तैयार किए जाते हैं। दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को ओणम की शुभकामनाएं देने के साथ मुंह मीठा कराया जाता है।
इसे भी पढ़ें ;-https://motiveindia24x7.com/