चित्रकूट में 10 वीं की छात्रा का 3 शिक्षको ने किया रेप, पेट में दर्द होने पर बताया घर वालो को

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में 10 वीं की छात्रा का रेप करने के आरोप में ,3 शिक्षको और उसके चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है ,पुलिस के अनुसार पीडिता के पिता ने बताया ,शिक्षको ने स्कूल से नाम काटने की धमकी देकर घटना को अंजाम दिया ,पीडिता के मुताबिक कुछ मोको पर चचेरे भाई ने भी उसका योन उत्पीडन किया था .

वही सीईओ निष्ठां उपाधयाय ने कहा की लड़की ने अपने गंग रेप के पीछे जो  कारण बताया है उसकी जाँच की जा रही है और 4 अरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है  .स्कूल के अन्य स्टाफ और स्कूल में पढने वाले उसके दोस्तों से  भी पुछ ताछ  की जा रही है जाँच के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी |

10-वीं-की-छात्रा-का-3-शिक्षको-ने-किया-रेपg-
10-वीं-की-छात्रा-का-3-शिक्षको-ने-किया-रेपg-

पुलिस ने आरोपी शिक्षक को पकड़ लिया है। कॉलेज प्रशासन ने संविदा पर नियुक्त शिक्षक को जांच होने तक पद से हटा दिया है। बुधवार को पुलिस को दी तहरीर में हाईस्कूल की 16 वर्षीय छात्रा ने बताया कि कॉलेज में तीन माह से प्रिंसिपल समेत तीन शिक्षक लंच के समय नए भवन में ले जाकर उससे दुष्कर्म करते थे।

https://motiveindia24x7.com/% 

क्या है हेपेटाइटिस, और क्यूँ मनाया जाता है “विश्व हेपेटाइटिस दिवस” 28 जुलाई को

छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया

थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के बाद छात्रा ने माना कि आरोपी एक ही शिक्षक है। ऐसे में तहरीर के आधार पर शिक्षक शास्त्रीनगर निवासी इरशाद के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया गया। आरोपी शिक्षक संविदा पर गणित पढ़ाता है।

Exit mobile version