चेहरे पर दाने (pimples )
चेहरे पर छोटे-छोटे दाने (pimples ) होने लगते हैं जिसका असर हमारे चेहरे के निखर पर पड़ता है।इन सबका का कारण
पसीना,फंगल, बैक्टीरिया और इन्फेक्शन हो सकता है। इस तरह की परेशानियों को ख़तम करने के लिए आप इन घरेलू नुस्खो
को आजमा सकते हैं। एलोवेरा, हल्दी, टी ट्री ऑयल, शेहद जैसे घरेलू नुस्खों को आजमाकर कैसे चेहरे के दानों को कम
कर सकते हैं। चलिए जानते हैं चेहरे के दानों को कम करने का तरीका क्या है?
चेहरे पर छोटे-छोटे दाने (pimples )होने पर आपकी खूबसूरत ग्लोविंग स्किन पर बहुत असर पड़ता है. वहीं इन दानों(pimples ) का कारण, पसीना, फंगल, बैक्टीरिया और इन्फेक्शन हो सकता है. ऐसे में अगर आप इन परेशानियों को ख़तम करना चाहते हैं
तो आप कुछ घरेलू उपाय आजमा सकते हैं. तो आज हम चेहरे पर होने वाले छोटे छोटे दानों (इन्फेक्शन) को कम करने
के लिए कुछ घरेलू नुस्खोंके बारे में । इसमें एलोवेरा, टा ट्री ऑयल, हल्दी और शहद आपकी मदद कर सकते हैं.
ऐसे में आप कुछ घरेलू उपाय आजमाकर आप अपने चेहरे पर होने वाले (pimples )को कम कर सकते हैं.
आइए जानते हैं इन नुस्खों के बारे में और ये कैसे काम करते हैं –
1. एलोवेरा को अपने चेहरे पैर लगाएं,
चेहरे पर होने वाली दानों (pimples ) की इस परेशानी को ख़तम करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल डेली रूटीन में कर सकते हैं।एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-बैक्टीरियल के गूढ़ होते हैं। यह आपकी त्वचा से संबंधित परेशानियों से निजात दिलाने में बहुत लाभदायक होता है रोजाना रात में सोने से पहले अगर आप एलोवेरा जेल को अपने चेहरे पर लगाते हैं, तो इससे 1 महीने में आपको काफी फर्क नजर आने लगेगा।
2. अनार के छिलके,
चेहरे के सफेद दानों को ख़तम करने के लिए अनार का छिलका लाभदायक होता है।इसके छिलके में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते है। इसका इस्तेमाल करने के लिए अनार के छिलकों को तवे पर भूरा होने तक अच्छे से भुन लें। इसके बाद इसको अच्छी तरह पीसकर पाउडर बना लें। अब इस पाउडर में नींबू या गुलाब जल को मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें जब फेस पैक बनकर तैयार हो जाई तो । अब इस को अपने चेहरे पर लगाकर थोड़े समय के लिए सूखने दें। इससे आपको काफी फायदा मिलेगा । इससे चेहरे में भी निखार आएगा स्किन को ग्लोविंग करेगा और सफेद दानों से भी छुटकारा मिल जायेगा है
3. चंदन का इस्तेमाल करे,
चेहरे के दानों को कम करने के लिए चंदन और चंदन का तेल फायदेमंद हो सकता है। यह आपके चेहरे की कोशिकाओं को ऑक्सीजन देने के साथ सफेद दानों से भी रहत दिलाता है। इसके लिए चेहरे पर चंदन का पेस्ट फेस पैक लगाकर इसे सूखने दें और जब यह सूख जाए, तो ताज़ा पानी से धो लें। पेस्ट के रूप में चंदन का इस्तेमाल करने से आप ऑइली स्किन से भी बच जायेंगे ।
4. शहद है काफी फायदेमंद इसका करे इस्तेमाल
चेहरे से दानों इन्फेक्शन की परेशानी को ख़तम करने के लिए शहद बहुत फायदेमंद हो सकता है। इसमें नैचुरल नमक होता है, जो आपकी स्किन को एक्स्ट्रा ऑयल से छुटकारा दिला सकता है। इस पोर्स को खोलने के लिए शहद को रोजाना अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 1 घंटे बाद चेहरे को धो सकते हैं। इससे आपकी स्किन काफी निखार करेगी और ग्लोविंग लाएगी दाग धाब्बे भी हट जायेंगे ।
https://motiveindia24x7.c be-hair-fall-
5. टी-ट्री ऑयल
टी-ट्री ऑयल Melaleuca Alternifolia के पेड़ की पत्तियों से भाप की मदद से निकाला जाता है। ये तेल एंटीसेप्टिक होने के साथ एंटी- बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-माइक्रोबियल भी होता है। अगर आप अक्सर मुहांसों से परेशान रहते हैं, तो टी-ट्री ऑयल इसमें आपकी मदद कर सकता है। साथ ही यह मुहांसों, चेचक और फोड़े से होने वाले धब्बों के भी हल्का करने में मदद करता है।
6. हल्दी का लेप,
हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जिससे मुंहासों की समस्या को दूर होती है। चेहरे पर मुंहासों
की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप हल्दी का फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच चंदन
पाउडर में एक चम्मच शहद और कुछ बूंदें गुलाबजल की मिलाएं और एक लेप बनाकर अपने चेहरे पर लगाये | 15 दिन में
ही आपको अंतर दिख जायेगा
चुकंदर और कॉफी से बनाएं फेस पैक, स्किन से पिंपल्स और एक्ने ख़तम हो जायेंगे |
चेहरे से दानों (इन्फेक्शन) की परेशानी को ख़तम करने के लिए इन चीजों नियमित रूप से इस्तेमाल करे जैसा आर्टिकल में लिखा हैं इन सबको अच्छे से फॉलो करे कुछ ही दिनों में आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी । अगर आपकी परेशानी ज्यादा बढ़ रही है तो इस स्थिति में आप एक एक्सपर्ट से सलाह लेँ।