आप में से बहोत से ऐसे लोग होंगे जिन्हें ट्रेन से यात्रा करना पसंद होगा,इसलिए हम आपको बताएँगे भारत की सबसे अधिक दिलचस्प ट्रेन यात्राओं के बारे में जिनमे आप बार बार बेठना चाहोगे |
पैलेस ओन व्हील्स ट्रेन (Palace on Wheels)
पैलेस ओन व्हील्स,(Palace on Wheels) ये शानदार ट्रेन आपको राजिस्थान शाही यात्रा पर ले जाएगी ,ट्रेन से यात्रा के दोरान आपको राजशी ठाट बाट का अनुभव मिलेगा. पैलेस ऑन व्हील्स नॉर्मल ट्रेन की तरह एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाती नहीं है. यह एक पूरा टूर पैकेज होता है,
जिसमें आपका रहना खाना, घूमना शामिल होता है. पैलेस ऑन व्हील्स में 7 रात का टूर होता है. इसमें हर पर्सन के हिसाब से पैकेज बुक करना होता है और केबिन के हिसाब से किराया लगता है
इसे भी पढ़ें ;-
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (Darjeeling Himalayan Railway)
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (Darjeeling Himalayan Railway)वर्ल्ड फैमस दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साईट का दर्जा मिला हुआ है ,यहाँ टॉय ट्रेन से सफ़र करके आप प्रकृति की अनोखे नज़ारे देख सकते हैं.
यह ट्रेन दार्जिलिंग से पहले विभिन्न बस्ती, मोहल्ले और बाजारों में होकर गुजरती है. छोटी रेलवे लाइन होने की वजह से यह ट्रेन काफी धीमी चलती है. यही धीमी चाल ही लोगों को बहुत पसंद आती है. इस ट्रेन में सवारी करनी की खासियत यह है कि रास्ते में आपको जंगल, पहाड़, झरने, बादल, बारिश या फिर ठंडो में स्नोफॉल आदि बड़ी आसानी से देखने को मिल जाते हैं.
हिमालयन क्वीन ट्रेन (Himalayan Queen)
हिमालयन क्वीन,(Himalayan Queen)ये ट्रेन कालका से शिमला के बीच चलती है, कालका से शिमला तक चलने वाली नैरो गेज टॉय ट्रेनों में से एक है। कालका से शिमला के बीच की दूरी 96 किमी है और यात्रा का समय 5 घंटे से अधिक है क्योंकि पहाड़ी इलाका होने के कारण ट्रेनें कम गति से चलती हैं।
ट्रेन नौ मुख्य स्टेशनों पर रुकती है, जो धरमपुर, कुमारहट्टी, बड़ोग, सोलन, सलोगरा, कंडाघाट, तारादेवी, जुतोग और समर हिल हैं। यह जिन अन्य स्टेशनों से होकर गुजरती है वे हैं टकसाल, गुम्मन, कोटी, सोनवारा, कनोह, कैथलीघाट और शोघी जहां इस ट्रेन का स्टॉपेज नहीं है। यात्रा के दोरान ये ट्रेन 103 सुरंगों और 800 से जियादा पुलों से होकर गुजरती है .
डेक्कन ओडिसी ट्रेन (Deccan Odyssey)
डेक्कन ओडिसी (Deccan Odyssey) ये एक भव्य ट्रेन है डेक्कन ओडिसी फेमस पैलेस ऑन व्हील्स की तरह भारत की सबसे शानदार ट्रेनों में से एक है जो महारास्ट्र और गोवा के मनमोहक परिद्रेश्यो से हो कर गुजरती है इस यात्रा के दोरान आप इस छेत्र के इतिहाश और प्रकिर्तिक सोंदार्यो से रूबरू हो सकते हैं. ।
महाराष्ट्र की खूबसूरती को करीब से देखने के लिए इससे बेहतर तरीका और कोई नहीं हो सकता। इसमें 21 लग्जरी कोच हैं, जिनमें से 11 लग्जरी कोच का इस्तेमाल आवास के रूप में किया जाता है और बचे कोच स्पा, फूड्स, कार्यक्रम और अन्य चीजों के लिए प्रयोग किए जाते हैं। लग्जरी सुविधाओं के अलावा, यात्रियों को यहां इंटरनेट, एसी, बढ़िया भोजन और काफी कुछ प्रदान किया जाता है।