भारतीय रेलवे में नोकरी पाने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओ के लिए सुन्हेरा मोका है ,आज हम आपको इसी भर्ती के बारे में कुछ जरुरी जानकारी देंगे |
भारतीय रेलवे
सेन्ट्रल रेलवे ने उन युवाओ को एक सुन्हेरा मोका दिया है ,जो रेलवे में नोकरी करना चाहते हैं सेन्ट्रल रेलवे ने कुछ भर्ती निकाली हैं जिन मे जूनियर इंजीनियर ,लोको पायलेट और गार्ड या ट्रेन मेनेजर के कुल 1303 पदों पर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं
भर्ती प्रक्रिया 3 अगस्त से लेकर 2 सितम्बर तक चलेगी , इच्छुक और योगी उम्मीदवार ओफिसिअल वेबसाइट RRCCR.COM पर अप्लाई कर सकते हैं ये भर्ती GDCE कोटा के तहत की जा रही है इसके लिए उम्मीदवारों को 1 अगस्त 2023 को नियमित कर्मचारी होना चाहिए ,और 1 अगस्त 2021 या उससे पहले रेलवे में नियुक्ति होनी चाहिए .
https://motiveindia24x7.com/boat-airdopes-161-pro-
अलग अलग पदों के लिए शैक्षिक योग्यता भी अलग अलग है इसलिए उम्मेद्वारो को सलाह दी जाती है की ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर पढ़ें |
नोट ;-जिन उम्मेदवारो ने इस्तीफा देदिया है या सेन्ट्रल रेलवे से किसी अन्य रेलवे में स्थानांतरित हो गये हैं उन्हें इस भर्ती में शामिल करने पर विचार नहीं किया जायेगा |
WARNING
कृपया उन संदिग्ध तत्वों से सावधान रहें, जो अभ्यर्थियों को अवैधानिक तरीकों से नौकरी दिलाने का झूठा वादा करके बहका सकते हैं। रेलवे भर्ती सेल की संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया कंप्यूटरीकृत है तथा अभ्यर्थियों का चयन केवल उनकी योग्यता के आधार पर ही किया जाता है। अगर आपके संपर्क में ऐसा कोई व्यक्ति आता है, तो कृपया इसकी जानकारी, हर संभव विवरण के साथ, हमें दें ताकि इस संबंध में उचित कार्यवाही की जा सके।