Royal Enfield रॉयल एनफील्ड, बुलेट 350 का भारत में अपना उत्तराधिकार है, यह भारतीय बाजार में सबसे popular बाइक में से एक है। 1955 में अपनी उपस्तिथि के बाद से यह कंपनी के लिए एक गोरव पुर्ण बाइक रही है। बुलेट , Royal Enfield रॉयल एनफील्ड द्वारा भारत में जारी की गई पहली बाइक थी और तब से अब तक ये भारतीय बाज़ार में बिक रही है ।
लॉन्च की तारिख
रॉयल एनफील्ड ने घोषणा की है कि वह 30 अगस्त 2023 को नई मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी। कंपनी का कहना है, एक बार फिर मोटरसाइकिल की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाला है। चेन्नई स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में कंपनी अपनी आनेवाली बाइक को लॉन्च करेगी। नई पीढ़ी की बुलेट 350 को रॉयल एनफील्ड के नए ‘J’ प्लैटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा, जिसपर हंटर 350, क्लासिक 350 और मीटियॉर 350 बेस्ड है।
डिजाइन और टेक्नॉलजी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल एनफील्ड की नई बुलेट 350 बेहतर डिजाइन और नई टेक्नॉलजी के साथ आएगी। जबकि बुलेट 350 का सिल्हूट वही रहेगा, बाइक में कुछ बड़े बदलाव होंगे। अगली पीढ़ी की बुलेट 350 नए जे-सीरीज़ 349 सीसी एयर-कूल्ड इंजन के साथ आएगी, जो नया और बढ़िया है, और क्लासिक 350 और उल्का 350 जैसी बाइक में पहले से मौजूद है। इंजन को 6,100 आरपीएम पर 20.1 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 4,000 आरपीएम पर 27 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क देने के लिए रेट किया गया है और इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा । ब्रेकिंग अधर को दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक द्वारा नियंत्रित किया जाएगा, पीछे ड्रम ब्रेक के विकल्प के साथ।
आज के टाइम में, बुलेट 350 छह अलग-अलग रंगों में आती है – Black, Zed Black, Onix Black, Royal Blue, Regal Red और Bullet Silver । और , इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि आने वाली जेनेराशन की बुलेट को कौन से रंगो में पेश किया जाएगा।
दो लाख की बुलेट कौन सी है ?
रॉयल एनफील्ड अपनी क्लासिक 350 बाइक की बिक्री 1.90 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर इसके टॉप एंड मॉडल को 2.21 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत पर करती है. वहीं दूसरी क्रूजर बाइक जावा पेराक की बात करें तो, इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.09 लाख रुपये एक्स-शोरूम है |
क्या ईएमआई पर बुलेट मिल सकती है ?
इस बाइक को खरीदने पर बैंक आपको लगभग 1,87,842 रुपये तक का लोन देगा. 36 महीने में बैंक को 9.7 % वार्षिक दर के हिसाब से आपको 6736 रु मासिक किस्त और प्रतिदिन के हिसाब से देखा जाए तो यह 224 रुपये आपको बैंक को देना होगा. और आप आसानी से ईएमआई पर बुलेट खरीद सकते हैं
सबसे सस्ती बुलेट कोन सी है?
वर्तमान में भारत में रॉयल एनफील्ड की कुल 9 बाइक बिक्री के लिए उपलब्ध है, 2, 6, बाइक शामिल है। सबसे कम कीमत वाला मॉडल रॉयल एनफील्ड Hunter 350 है, जिसकी कीमत 1,49,900 रुपये से स्टार्ट है ,
सबसे महंगी बुलेट कोन सी है?
सबसे महंगे मॉडल की बात करें तो रॉयल एनफील्ड Super Meteor 650 का नाम आता है, जिसकी कीमत 3,54,398 रुपये है|
इसे भी पढ़ें ;-https://motiveindia24x7.com
1 thought on “आ रही है रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 अपने नए अवतार में ,स्टाइलिश लुक और नए फीचर के साथ”