हमारे बारे में .
आप सभी का स्वागत है Motive india 24×7 .com पर, जो की भारत का एक तकनिकी एबं एक सुझाऊ वेबसाइट है। इस वेबसाइट का लक्ष्य ही उन सभी लोगों को जानकारी देना जो हिंदी में पढना चाहते है.
जब हमने नए Blog बनाने के विषय में सोचा तब हमने पाया की अधिकतम वेबसाइट पर टेक्नोलॉजी ,मनोरंजन ,बिसनेस ,फाइनेंस ,डेली न्यूज़ , उपयोगकर्ता रुचि जानकारी, अजीब समाचार, ज्योतिष , व्यापार , खेल समाचार, जीवन शैली समाचार इत्यादि की अदिकतम जानकारी अंग्रजी भाषा में उपलब्ध हैं। इसलिए हमारे छात्रों एबं उन सभी देहात छेत्र के लोगों को जो हिंदी में पढना चाहते है. सही रूप से समझने में काफ़ी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। इसलिए हम कुछ ऐसा करना चाहते थे जिससे की इस कठिनाई को दूर किया जा सके। इसलिए हमने एक Pure Hindi Blog शुरू करने का सोचा। और फिर हमने Motive india 24×7 .com की शुरुआत की |
Motive india 24×7 क्या है .
Motive india 24×7 .com एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट हैं जिसमें विभिन्न विषयों पर जानकारी दी जाएगी. विभिन्न विषयों पर जानकारी इक्कट्ठी कर उसे पाठकों तक पहुँचाने का कार्य हमारे द्वारा किया जाता हैं . Motive india 24×7 में जीवन शेली , त्यौहार, सामान्य ज्ञान, सरकारी योजनायें, कविता, कहानियाँ , फाइनेंस एबं ताज़ा खबर से संबंधी विषयों पर जानकारी लिखी जाती हैं . यह सभी विषयों पर हम रिसर्च करके सारी जानकारी देने के लिए कठिन परिश्रम करते हैं और अपने पाठकों की रूचि एवं उनकी इच्छानुसार कंटेंट तैयार करते हैं . हम चाहते हें के हमारा ब्लॉग भी हिंदी भाषा में बड़ी मात्रा में सामाग्री को इंटरनेट पर उपलब्ध करवाने में एक बड़ी भूमिका अदा करे .
Motive india 24×7 .com की सबसे ख़ास बात यह है की यहाँ पर स्तिथ सभी articles आपको well researched और detailed वाले मिलेंगे। इससे होता ये है की आपको कहीं दूसरी जगह जाने की कोई भी जरुरत नहीं पड़ती है। वहीँ आप अपने सवाल भी comments में पूछ कर उनका सही जवाब प्राप्त कर सकते हैं।