IND vs WI 2023, सीरीज 2-1 से अपने नाम की, भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रन से हराया

भारत VS वेस्टइंडीज ODI 2023: 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला टीम इंडिया ने 200 रन से अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज भी 2-1 से जीत ली। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 351 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 151 रन ही बना सकी और मैच 200 रन से हार गई।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में 200 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही इंडिया ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. टीम इंडिया की यह जीत बेहद खास रही. भारत ने इसमें एक अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. टीम इंडिया के इस मैच के प्रदर्शन को देखकर 2018 की याद आ गई. भारत ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी वनडे जीत दर्ज की थी. त्रिनिदाद में खेले गए हाल के मुकाबले में भारत की रनों के लिहाज से वेस्टइंडीज पर दूसरी सबसे बड़ी वनडे जीत रही.

https://motiveindia24x7.com/stuart-broad-shoking-news-

Stuart Broad Shoking News, स्टुअर्ट ब्रॉड, ने इस वजह से कि संन्यास लेने की घोषणा,

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने 200 रनों से जीत की. यह रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत रही. टीम ने वेस्टइंडीज को 2007 में 160 रनों से हराया था. वडोदरा में खेले गए मुकाबले में उसकी यह तीसरी सबसे बड़ी जीत थी. वहीं 2011 में इंदौर वनडे में 153 रनों से जीत हासिल की थी. भारत की वेस्टइंडीज पर रनों के लिहाज से यह चौथी सबसे बड़ी जीत थी.

RAVICHANDRAN ASHWIN ,रविचंद्रन अश्विन ने शानदार वापसी की ,लिए 12 विकेट

इस मैच में इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 351 रन बनाए। शुभमन गिल ने 85 और ईशान किशन ने 77 रन बनाए। कप्तान हार्दिक ने नाबाद 70 और संजू सैमसन ने 51 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने दो विकेट लिए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 151 रन ही बना सकी। सबसे ज्यादा नाबाद 39 रन गुदाकेश मोती ने बनाए। वेस्टइंडीज के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। इंडिया के लिए शार्दुल ठाकुर ने चार और मुकेश कुमार ने तीन विकेट लिए। कुलदीप यादव को दो और जयदेव उनादकट को एक विकेट मिला।

 

बता दें कि अब पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मैच 3 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जाएगा. इंडिया ने वेस्टइंडीज को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया था. इसके बाद वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की.

Exit mobile version