स्टैंड अप इंडिया योजना
केंद्र सरकार की स्टैंड अप इंडिया योजना महिलाओं व एससी, एससी वर्ग के लोगों को अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए आर्थिक मदद देती है। इसके तहत आवेदक को ₹1,00,00,000 तक का लोन दिया जाता है, जिसे चुकाने के लिए 7 साल का समय मिलता है।
आइए इसके बारे में विस्तार से जानें। क्या है यह योजना,
सभी वर्ग की महिलाओं व एससी एसटी तबके के लोगों में आन्ट्रप्रनर्शिप को बढ़ावा देने के लिए वो उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है।
क्या है पात्रता स्टैंड अप इंडिया योजना ?
योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग के पुरुष और महिलाएँ और किसी भी वर्ग की महिलाएं आवेदन कर सकते हैं। आवेदक किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा डिफॉल्टर घोषित नहीं होना चाहिए। इसके liye गैर व्यक्तिगत उद्यमी भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन उनके व्यापार में किसी भी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या फिर महिला उद्यमी की हिस्सेदारी 51% या उससे ज्यादा होनी चाहिए। केवल नये प्रोजेक्ट के लिए ही लोन दिया जाएगा। यानी जो पहली बार अपना कारोबार शुरू कर रहे हैं, वे सेवाएँ या मैन्युफैक्चरिंग के लिए योजना का लाभ ले सकते हैं।
ऊपर हमने स्टैंड अप इंडिया योजना के उद्देश्य और पात्रता के बारे में चर्चा की थी। यहाँ हम जानेगे कि,
योजना के लाभ क्या क्या है?
इसके लिए आवेदन कैसे करें?
इसे भी पढ़ें ;–
1. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना क्या है?(What is Pm Garib Kalyan Yojana ) आवेदन कैसे करें,
२. ट्रेन में सफ़र करना पसंद है तो ये हैं भारत में ट्रेन के सबसे दिलचस्प सफ़र बहुत सस्ते में जो आपको जिन्दगी भर याद रहें
योजना का लाभ ;-
इस योजना के अंतर्गत अपना व्यापार शुरू करने के लिए सरकार आवेदक को ₹1 लाख से लेकर ₹ 1 करोड़ तक का लोन देगी। सरकार लाभार्थी को ट्रेनिंग देगी। लोन मिलने के बाद 3 साल तक टैक्स में छूट भी मिलेंगे। साथ ही इससे देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
कैसे करें अप्लाइ ;-
योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाइ करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट उद्द्यमी मित्रा udyamimitra.in पर जाये, जो पेज खुलेगा उसकी बाईं ओर दिख रहे यू में ऐक्सेस लोन के नीचे अप्लाइ र् पर क्लिक कर दें और जो नया पेज आपको दिखेगा। इस पर न्यू एंटरप्रेनर विकल्प पर क्लिक कर दें। अब आपको अपने नाम, फ़ोन नंबर जैसे निजी जानकारियां दर्ज करके ओटीपी जनरेट करना होगा और ओटीपी दर्ज करते ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। आवेदन फार्म भरने के लिए फिर से लॉग इन करना होगा और मांगी गई सभी जानकारी देकर फॉर्म को सबमिट कर देना होगा। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको कार्य के लिए लाइसेंस दिया जाएगा। इसके अलावा स्टैंड अप, इंडिया पोर्टल, लीड जिला प्रबंधक या किसी भी बैंक के माध्यम से भी इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है।
2 thoughts on “केंद्र सरकार की स्टैंड अप इंडिया योजना, महिलाओं व एससी, एससी वर्ग के लोगों को अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए देती है लोन”