Weather next 4 days: मोसम अपडेट अगले 4 दिन,
Weather यूपी में मानसूनी बारिश का दौर जारी है मौसम विभाग ने यूपी के कुछ जिलों में अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2-3 दिनों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, गाजियाबाद, नोयडा, मेरठ, आगरा, औरेया, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कानपुर, कानपुर देहात, ललितपुर, मथुरा, प्रतापगढ़, रायबरेली और उन्नाव जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में जिला प्रशासन भी एक्टिव मोड में आ गया है। इस दौरान लोगों से घरों में सतर्क रहने को कहा गया है।
उत्तर प्रदेश के तराई वाले जिलों जैसे- महाराजगंज, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, बलरामपुर, बहराइच जिलों में बारिश की गतिविधियां 14 से 16 जुलाई के बीच बढ़ सकती है।पूरे प्रदेश में बादलों की आवाजाही देखी जा रही है। मौसम विभाग की ओर 13 से 14 जुलाई तक के मौसम की भविष्यवाणी जारी की गई थी | इसमें प्रदेश के तमाम इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ ने मंगलवार की सुबह अलर्ट जारी किया था । मौसम विभाग के द्वारा बिजनौर, मुरादाबाद के लिए रेट अलर्ट जारी किया है। वहां के जिला प्रशासन के लिए जारी एडवाइजरी में अत्यधिक भारी बारिश के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम करने को कहा है।
उत्तर प्रदेश में कहां कितनी बारिश
आपको बता दें, अगले 24 घंटे के दौरान गोरखपुर, रायबरेली, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, बदायूं, जालौन, ललितपुर, मेरठ, बुलन्दशहर,
हमीरपुर, फिरोजाबाद, झांसी, बुलन्दशहर, आगरा, एटा, मथुरा, आगरा, सोनभद्र, कानपुर देहात, जालौन, बागपत, कासगंज, हमीरपुर, इटावा, हापुड, जालौन, हाथरस, बुलन्दशहर, बिजनौर, मुज़फ्फरनगर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
तापमान की बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान दौरान राज्य में अधिकतम तापमान वाराणसी जिले में 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान नजीबाबाद में 24°C दर्ज किया।
आगामी 2-3 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर 40-50 KMP की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इस दौरान आंधी-तूफान और बिजली गिर सकती है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों में बिजली कड़कने और गिरने की घटना में बढ़ोतरी हो सकती है। अतः तेज बारिश या बिजली कड़कने के दौरान घर में ही रहें। खुले या पेड़-पौधों के नीचे आश्रय ना लें।
बारिश के कारण अबतक 31 लोगों की हुई मौत, तोड़े सारे रिकॉर्ड
देश के कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया जा चुका है। दिल्ली में पिछले 41 सालों का रिकॉर्ड टूट चुका है। IMD के आंकड़ों के मुताबिक, 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सबसे ज्यादा 153 मिमी बारिश हुई है. इससे पहले 25 जुलाई 1982 को 169.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी. साल 2003 में 24 घंटे में 133.4 मिमी बारिश हुई थी. वहीं, 2013 में दिल्ली में 123.4 मिमी बारिश हुई थी | बारिश का सिलसिला अभी थमा नहीं है यहां भीषण बारिश का असर ये हुआ है कि सभी सड़क, नदी, नालों में सिर्फ पानी ही दिखाई पड़ रहा है। सोसाइटी हो या गली मोहल्ला या सड़क सभी जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा है ।
इस मॉनसून की बारिश का असर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, केरल समेत कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। बारिश हिमाचल प्रदेश में भी खूब तबाही मचा रही है। इस कारण हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही बदरीनाथ नेशनल हाईवे और अटल टनल को बंद कर दिया गया है।