इस हफ्ते आपके पास मौका है पैसा कमाने का | आज कंप्यूटिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड कराने वाली कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया (Netweb Technologies India) का (IPO) ओपन होने जा रहा है. कंपनी ने अपने इश्यू के लिए 475-500 रुपये का प्राइस बैंड प्रति शेयर फिक्स्स किया है.
क्या है Netweb Technologies
1999 में कंपनी स्टार्ट हुई . यह हाई-एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशंस (HCS) देने वाली महान भारतीय मूल की कंपनी है. Netweb Technologies के 3 सुपरकंप्यूटर दुनिया के टॉप-500 सुपरकंप्यूटर्स में 11 बार चुने चुने जा सके है. Netweb Technologies का प्रमुख बिजनेस सुपरकंप्यूटिंग / HPC सिस्टम, प्राइवेट क्लाउड और HCI, AI सिस्टम्स का है. साथ ही एंटरप्राइज स्टोरेज सिस्टम, डाटा सेंटर सर्वर्स, HCS के लिए सॉफ्टवेयर और सर्विसेज भी देते हैं. हरियाणा के फरीदाबाद में कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं.
एक लॉट कितने शेयरों
Netweb Technologies का आईपीओ निवेश के लिए 17 जुलाई से लेकर 19 जुलाई तक ओपन रहेगा. कंपनी 30 शेयरों का लॉट बनाया है. यानी एक रिटेल निवेशक को कम से कम 15,000 रुपये निवेश करने होंगे दांव के लिए. Netweb Technologies के शेयर ग्रे मार्केट धमाल मचा रहे हैं. IPO Watch के अनुसार, इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 325 रुपये है. अगर ग्रे मार्केट वाला ट्रेंड बरकरार रहा, तो इसकी लिस्टिंग 825 रुपये पर होगी. यानी पहले दिन ही निवेशकों को 70% तक का मुनफा हो सकता है
इकट्टा किये करोड़ो
कंपनी को IPO के जरिए 631 करोड़ इकट्टे करने की उम्मीद है. OFS में संजय लोढ़ा 28.6 लाख तक शेयर बेच देंगे , जबकि नवीन लोढ़ा, विवेक लोढ़ा और नीरज लोढ़ा 14.3 लाख शेयर बेचेंगे. अशोका बजाज ऑटोमोबाइल्स एलएलपी ओएफएस में 13.5 लाख शेयर बेचेगी | कंपनी ने आईपीओ के लॉन्च होने से पहले 14 जुलाई को एंकर निवेशकों से 189.01 करोड़ रुपये जुटाए थे . कंपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने 25 एंकर इन्वेस्टर्स को 500 रुपये प्रति शेयर पर 37.80 लाख शेयर के अलॉटमेंट को लास्ट रूप दे दिया |
इसे भी पढ़े ;-https://motiveindia24x7.com/
जरीना हाशमी कोन हैं ,Google-Doodle क्यों मना रहा 86 वीं जयंती |