भारत का पहला UPI ATM लोंच हो चूका है .इसकी मदद से अब बिना कार्ड के ही लोग पैसे निकाल सकेंगे.
HITACHI Payment Services ने National Payments Corporation of India (NPCI) के साथ मिल कर देश का पहला वाइट लेवल एटीएम यानि की (WLA) लौंच कर दिया है इस ATM से बिना कार्ड के ही पैसा निकला जा सकेगा .कार्डलेस केश विड्राल से कार्ड स्कैमिंग से भी बचा जा सकेगा. जिससे फ्रोड की टेंशन ख़त्म हो जाएगी .
कंपनी के अनुसार इस नए प्रयोग का उद्देश्य बेंकिंग सर्विसेज को उन लोगों तक पहचाना है जहाँ पारंपरिक बैंकिंग,बुनियादी ढांचे और कार्ड का उपयोग सिमित है .
UPI ATM काम केसे करता है
UPI ATM से पैसे निकलने के लिए जब आप एटीएम में जायेंगे तो आपको QR कोड मिलेगा उसे आप स्कैन करेंगे UPI पिन डालेंगे और नगद पैसा बाहर आ जायेगा .
उपयोगकर्ता इस एटीएम से कई बेंको से पैसा निकल सकेंगे इसके उन्हें सिर्फ UPI एप का प्रयोग करना होगा .
इसे भी पढ़ें ;-
- शाहरुख खान की “जवान” ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ब्लॉकबस्टर हिट होने बाद भी लोगों ने निकाली कमियां,“जवान” कहानी एक लाइन में पढ़ें,
- गर्भवती महिला क्या खाएं क्या ना खाएं, खाने का रखना चाहिए खास ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान, यहाँ जानें
-
अब मोटापा जायेगा 30 दिन में , अपनाये ये उपाए ,दिखें अपनी उम्र से कम
HITACHI Payment Sevices एकमात्र पहला वाइट लेवल एटीएम ओप्रटर है.जो 3000 से अधिक एटीएम लोकेशन्स पर कार्ड लेस कैश प्रोवाइड करा रहा है
इस एटीएम का सबसे पहले उपयोग मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (Global Fintech Fest) में 5 सितंबर 2023 को किया गया है। कंपनी का कहना है कि इस सुविधा से ग्राहक बड़ी आसानी से अब एटीएम के जरिये कैश निकाल सकते हैं। आज से पहले एटीएम से कैश निकालने के लिए हमें डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती थी।