चालान कट गया है तो घबराये नहीं , ऑनलाइन वर्चुअल कोर्ट में करें डिस्काउंट में जमा ,

अगर अपने वर्चुअल चालान रिलीज़ होने के 60 दिनों तक इसे सेटल नहीं किया है. तो आपका चालान वर्चुअल कोर्ट में चला जायेगा.लेकिन एसा होने पर घबराने की जरूरत नहीं है

आपका चालान वर्चुअल कोर्ट में चला गया है. तो परेशान होने की जरूरत नहीं है .क्योकि एसा होने पर होसकता है के आपको कम जुरमाना भरना पढ़े या आपका चालान रद्द हो जाये.लेकिन एसा केसे होगा जाने इस लेख में .

चालान कब भरें

जब आपका चालान कटता है तो 2 से 3 महीना तक ट्रैफिक पुलिस के वेबसाइट पर ही रहता है अगर आप वर्चुअल कोर्ट के द्वारा चालान जमा करना चाहते हैं तो जब ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट से आपका चालान वर्चुअल कोर्ट में भेज दिया जाए तब इसे भरें।

या आप जल्द से जल्द E Challan भरना चाहते हैं तो फिर ट्रैफिक पुलिस के वेबसाइट पर ही अपना चालान को भर दें लेकिन यहां पर आपको डिस्काउंट नहीं मिल सकता है इसलिए एक बार चेक जरूर कर लिया करें।

इसे भी पढ़ें ;-भारत का पहला UPI ATM लोंच हो चूका है .इसकी मदद से अब बिना कार्ड के ही लोग पैसे निकाल सकेंगे. जाने केसे करेगा काम

ज्यादातर लोग अपना चालान ट्रैफिक पुलिस को ही दे दिया करते हैं एवं कुछ लोग ट्रैफिक पुलिस के वेबसाइट पर अपना चालान भरते हैं और कुछ वर्चुअल कोर्ट के द्वारा चालान भरते हैं लेकिन वर्चुअल कोर्ट पर चालान तभी जाता है जब आप चालान भरने में लेट करते हैं तब  ट्रैफिक पुलिस अपनी वेबसाइट से इसे आगे की  तरफ भेजती है।

चालान
चालान

चालान पर डिस्काउंट केसे लें

गलत चालान काटने पर वर्चुअल कोर्ट आपको अपना पछ रखने का मोका देगा.इसके लिए आपको वर्चुअल कोर्ट की ऑफिसियल वेबसाइट https://vcourts.gov.in/ पर जाना होगा यहाँ स्टेट और डिपार्टमेंट का सेलेक्ट करने के बाद फिर Proceed Now बटन पर क्लिक करना होगा

चालान

इसके बाद अपना चालान सर्च करें। इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर, CNR नंबर, पार्टी नंबर, चालान या व्हीकल नंबर डालकर डिटेल्स सर्च करनी होंगी। कैप्चा डालने के बाद आपके पास OTP आएगा। इसे दर्ज कर दें। जब आप लॉगइन हो जाएंगे तो आपको सभी जमा किये हुए चालान दिखाई देंगे आप अपना चालान सेटेल कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें ;- REDMI लाँच करने वाला है अपना एक और धांसू फ़ोन REDMI 12, कीमत भी होगी 10000 से कम

इस मामले में अगर आपकी गलती नहीं है या फिर छोटी गलती पर बड़ा चालान कट गया है तो आप एविडेंस के साथ अपनी बात रख सकते है और अगर कोर्ट को आपकी बात ठीक लगी और आपका पछ सही साबित हुआ तो हो सकता है आपका चालान रद्द हो जाये या आपको कम हर्जाना देना पड़े

शाहरुख खान की “जवान” ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ब्लॉकबस्टर हिट होने बाद भी लोगों ने निकाली कमियां,“जवान” कहानी एक लाइन में पढ़ें,

डिस्क्लेमर ;- हलाकि इस बात की कोई भी गारंटी नहीं है इस लेख में आपको बताने और समझाने की कोशिश की है जिससे आपका फायेदा हो सकता है .

Exit mobile version