बिग बॉस शो
लम्बे समय से भारत में काफी popular रहा है ,और सबसे पोपुलर रही है उसमे सुनाई देने वाली बिग बॉस की आवाज़, आज हम आपको बताएँगे बिग बॉस कोन है ,और वो आवाज़ किसकी है
शो के हार सीजन में आप नए नए सदस्यों को देखते हैं.लेकिन शो में जो चीज कभी नहीं बदली है वो है बिग बॉस की आवाज़ .दरअसल अतुल कपूर और विजय विक्रम सिंह दो ऐसे लोग है जो बिग बॉस की आवाज़ हैं. अतुल कपूर वो जिनकी आवाज़ हम जियादा तार समय घोषणाओ के दोरान या जब बिग बॉस प्रतिभागियो के साथ बात चीत कर रहे होते है तब सुनते है . “बिग बॉस चाहते हैं” ये आवाज़ अतुल कपूर की ही है वहीँ विजय विक्रम सिंह शो में वक्त और पिछली घटनाओ का ज़िक्र करते हैं |
मूलरूप से लखनऊ में जन्मे अतुल कपूर लगभग 31 बर्षो से VOICE OVER इंडस्ट्री का हिस्सा रहे है , मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अतुल अपनी आवाज़ देने के लिए प्रति सीजन 50 लाख रूपए तक लेते हैं |
इसे भी पढ़ें ;- https://motiveindia24x7.com/big-boss-
BIG BOSS, बिग बॉस के 16 विजेता और उप विजेताओ के नाम और जीत की रकम
वहीँ कानपूर में जन्मे विजय विक्रम सिंह ने VOICE OVER आर्टिस्ट बनने से पहले MNC में बिसनेस डेवलप्मेंट मेनेजर के तोर पर काम किया था .रिपोर्ट्स की मने तो विजय विक्रम शो में अपनी आवाज़ देकर प्रति सीजन 10 – 20 लाख रूपए तक कमाते हैं |