BIG BOSS, बिग बॉस के 16 विजेता और उप विजेताओ के नाम और जीत की रकम

BIG BOSS बिग बॉस इंडियन टेलेविज़न का सबसे पसंदीदा रियलिटी शो है,जिसके अब तक 16  सीजन आ चुके है. टीवी एक्टर , फिल्म एक्टर , राजनीती व सामान्य जनता के लोगों को इस शो में लिया जाता है, जिन्हें लोग जानते है या उनसे कोई ना कोई  कहानी जुड़ी होती है. BIG BOSS  का पहला सीजन सोनी चैनल पर दिखाया गया था,

इसके बाद इसे कलर्स चैनल ने खरीद लिया और फिर सारे सीजन इसी पर  टेलीकास्ट होने लगे.  TRP  के मामले में BIG BOSS  सभी टीवी सीरियल्स में सबसे आगे रहा है, कोई भी  टीवी सीरियल एसा नहीं आया जिस ने  BIG BOSS  को पीछे नहीं छोड़ा हो.

शो का फॉर्मेट कुछ इस प्रकार  है, जिसमें 15 – 20  लोगों को एक घर में बंद कर दिया जाता है, जहाँ उनका बाहर की दुनिया से कोई संपर्क नहीं होता है. हर हफ्ते शो में टास्क होते है ,जिसके आधार पर  कांटेस्टेन्ट  एक दुसरे को नोमिनेट करते है और फिर पब्लिक वोटिंग के आधार पर उन्हें बाहर निकाल दिया जाता है.

घर में घरवाले 100 -150  कैमरों की निगरानी में होते है. घर वालों के हाव भाव व्यवहार देखकर दर्शक कांटेस्टेन्ट को वोट करते है. और लास्ट  में 1  कांटेस्टेन्ट पब्लिक बोटिंग के आधार जीतता है, जिसे ट्रोफी और इनाम के पैसे मिलते है. पहले सीजन में यह राशी 1 करोड़ थी, उसके बाद इसे कम  कर दिया गया.

बिग बॉस season 1

बिग बॉस का पहला सीजन,  3 नवम्बर 2006 से 26 जनवरी 2007 तक चला जिसको फिल्म एक्टर अरशद वारसी ने होस्ट किआ था . ये  86 दिन तक चला जिसमे 15 घर वाले थे , जिसके विजेता राहुल रॉय एवं उपविजेता कैरोल ग्रेसियस रहीं. राहुल रॉय को जीत की रकम 1 करोण  रूपए मिली थी |

बिगबोस-1
बिगबोस-1

विजेता राहुल

9 फरवरी 1968 को कोलकाता में जन्मे राहुल ने 1990 की सुपरहिट फिल्म ‘आशिकी’ से करियर शुरू किया तो रातोंरात स्टार बन गए। रोमांटिक हीरो की इमेज में राहुल ने सिल्वर स्क्रीन पर ऐसा जादू बिखेरा कि लवर बॉय कहलाने लगे।

कैरोल ग्रेसियस

कैरोल ग्रेसियस का जन्म 28 दिसंबर 1978 को मुंबई, भारत में हुआ था। वह एक अभिनेत्री हैं, जिन्हें ब्लफमास्टर (2005), बीइंग साइरस (2005) और एंग्री इंडियन गॉडेसेस (2015) के लिए जाना जाता है।

बिग बॉस season 2  

बिग बॉस का दूशरा  सीजन 17 अगस्त 2008  से 22  नवम्बर 2008  तक चला जिसको फिल्म एक्टरेस शिल्पा शेट्टी  ने होस्ट किआ था . ये   98 दिन तक चला जिसमे 15 घर वाले थे , जिसके विजेता आशुतोष कौशिक  एवं उपविजेता राजा चौधरी रहे. आशुतोष कौशिक  को जीत की रकम 1 करोण  रूपए मिली थी |

बिगबोस

आशुतोष कौशिक

आशुतोष कौशिक एक भारतीय अभिनेता और रियलिटी टीवी प्रतिभागी हैं। 2007 में कौशिक एमटीवी हीरो होंडा रोडीज़ 5  और 2008 में बिग बॉस के दूसरे सीज़न के विजेता बने थे। बाद में उन्हें एमटीवी रोडीज 8 और बिग बॉस के 6 वें सीजन में भी देखा गया था। ज़िला गाजियाबाद और किस्मत लव पैसा दिल्‍ली जैसी फ़िल्मों में वह अभिनय भी कर चुके हैं।

राजा चौधरी

राजा चौधरी का जन्म 23 जुलाई 1975 को मेरठ, उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था। वह पेशे से एक अभिनेता, निर्माता और रियलिटी टेलीविजन स्टार हैं। वह 1997 से फिल्म और टेलीविजन उद्योग से जुड़े हुए हैं।

बिग बॉस season 3

बिग बॉस का तीसरा  सीजन 4 अक्टूबर 2009  से  26 दिसम्बर 2009  तक चला जिसको फिल्म एक्टर महानायक अमिताभ बच्चन जी ने होस्ट किआ था . ये   84 दिन तक चला जिसमे 15 घर वाले थे , जिसके विजेता विंदू दारा सिंह एवं उपविजेता प्रवेश राणा रहे. विंदू दारा सिंह को जीत की रकम 1 करोण  रूपए मिली थी |

बिग बॉस season 3

विंदू दारा सिंह

विंदू दारा सिंह एक भारतीय मॉडल, अभिनेता, निर्माता और उद्यमी हैं। विंदू दारा सिंह को विंदू के नाम से भी जाना जाता है, वह पहलवान दारा सिंह के बेटे हैं।उनका जन्म 6 मई 1964 में मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ

प्रवेश राणा

प्रवेश राणा एक भारतीय मॉडल-टीवी/फिल्म एक्टर है।   प्रवेश बिग बॉस सीजन 3 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री नजर आये थे।   निजी जीवन  प्रवेश का जन्म 26 फरवरी 1983 को हिंदू परिवार में बरौट , उत्तर प्रदेश में हुआ था।

बिग बॉस season 4 

बिग बॉस का चोथा  सीजन 3 अक्टूबर 2010  से 8 जनवरी 2011 तक चला जिसको फिल्म एक्टर सलमान खान उर्फ़ भाईजान ने होस्ट किआ था . ये  97  दिन तक चला जिसमे 18  घर वाले थे , जिसकी  विजेता श्वेता तिवारी  एवं उपविजेता दीलिप सिंह राणा उर्फ़ खली  रहे. श्वेता तिवारी  को जीत की रकम 1 करोण रूपए मिली थी

बिग बॉस season 4

श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी का जन्म 4 अक्टूबर 1980 को इलाहाबाद उत्तर-प्रदेश में हुआ था। उनके पिता का नाम अशोक और माँ का निर्मला है। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरूआत छोटे पर्दे के शो दुश्मन से की थी। लेकिन उन्हें घर-घर पहचान दिलाई बालाजी टेलीफिल्म्स के शो कसौटी जिन्दगी की। इसके बाद वह बालाजी के कई शो में नजर आयीं। उन्होंने कई सारे रियलिटी शोज़ में हिस्सा लिया जिसमे इस जंगल से मुझे बचाओ और बिगबॉस जैसे शो शामिल हैं |

दीलिप सिंह राणा उर्फ़ खली

दलीप सिंह राणा (द ग्रेट खली) का जन्म 27 अगस्त, 1972 को हिमाचल प्रदेश के धिराना गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम ज्वाला और मां का नाम टंडी देवी है। प्रोफेशनल रेसलिंग से संन्यास लेने के बाद अब खली पत्नी हरमिंदर कौर के साथ इंडिया में खूबसूरत जिंदगी जी रहे हैं

इसे भी पढ़ें ;https://motiveindia24x7.com/%e

क्या है हेपेटाइटिस, और क्यूँ मनाया जाता है “विश्व हेपेटाइटिस दिवस” 28 जुलाई को

बिग बॉस का पांचवा  सीजन 2 अक्टूबर 2011  से 7 जनवरी 2012 तक चला जिसको फिल्म एक्टर संजय दत्त  ने होस्ट किआ था . ये शो 98 दिन तक चला जिसमे 20 घर वाले थे , जिसकी  विजेता जूही परमार  एवं उपविजेता महक चहल रही . विजेता जूही परमार को जीत की रकम 1 करोण रूपए मिली थी

बिग बॉस season 5

जूही परमार

जूही परमार एक भारतीय टीवी व्यक्तित्व और एक एंकर अभिनेत्री, टीवी एक्टर , सिंगर और डांसर भी  हैं, उन्हें टेलीविजन के शो  ‘कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन’ में कुमकुम के रूप में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है। जूही परमार का जन्म 14 दिसंबर 1980 को एक गुजराती परिवार में हुआ था। जूही के पिता का नाम देवेंद्र परमार’ एवं उनकी माता का नाम ‘हेमलता परमार’ है,

महक चहल

महक चहल भारतीय मूल की मॉडल हैं जो कि नॉर्वे की रहने वाली हैं। महक ने बिग बॉस के होस्ट सलमान खान के कहने पर बिग बॉस में हिस्सा लिया था। हालांकि महक एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं लेकिन वो खुद को पूरी तरह से नॉर्वे की निवासी मानती हैं। बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने कई देशों में मॉडलिंग और डांसिंग के जरिये अपना जलवा बिखेरा है उनका जन्म 1 फरवरी 1979 को नोर्वे में हुआ था |

बिग बॉस season 6    

बिग बॉस का छठा सीजन 7 अक्टूबर 2012  से 12 जनवरी 2013 तक चला जिसको फिरसे फिल्म एक्टर सलमान खान ने होस्ट किआ था .ये शो 97 दिन तक चला जिसमे 20 घर वाले थे ,जिसकी विजेता उर्बशी धोलाकिया एवं उपविजेता इमाम सिद्दीकी थे .विजेता जूही परमार को जीत की रकम 50 लाख  रूपए मिली थी

उर्बशी धोलाकिया

टीवी जगत की जानी-मानी खलनायिका उर्वशी ढोलकिया उर्फ कोमोलिका आज भी लोगों के बीच अपने इस किरदार के लिए मशहूर हैं। लोकप्रिय टीवी धारावाहिक कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका का किरदार निभा कर अपनी पहचान बनाने वाली उर्वशी का जन्म नौ जुलाई 1978 को हुआ |

इमाम सिद्दीकी

इमाम सिद्दीकी का जन्म  सन 1962  में राजिस्थान के बांसवाडा में हुआ था उनका परिवार पंचकूला में रहता है। चंडीगढ़ की सूखना लेक तो रोज घूमता थे । जब 12वीं कक्षा में पढ़ता थे तो एक लेख प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। उन्होंने  इस लेख में विश्व का प्रेसीडेंट बनने के बारे में लिखा, जिसके लिए उन्हें उस समय के  राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली के हाथों सम्मान मिला। न्यूजपेपर में  तस्वीरें आई। यहीं से  मॉडलिंग का ऑफर आया। उसके बाद तो जेसे  हीरो बन गये ।

बिग बॉस season 7

बिग बॉस का सातवाँ सीजन 15 सितम्बर 2013  से  28 दिसम्बर 2013 तक चला जिसको फिरसे फिल्म एक्टर सलमान खान  ने होस्ट किआ और ये शो 104 दिन तक चला जिसमे 20 घर वाले थे , जिसकी  विजेता गोहर खान  एवं उपविजेता तनिषा मुखर्जी रहीं . विजेता गोहर खान  को जीत की रकम 50 लाख  रूपए मिली थी

गोहर खान

गौहर खान एक भारतीय प्रतिभाबान  मॉडल, वीजे और एक्ट्रेस  है. मॉडलिंग करने के साथ ही इन्होने कई सारी भारतीय फ़िल्मों और म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है. इन्होने अपनी अभिनय  का परिचय देते हुए बॉलीवुड में शानदार  नाम कमाया है गौहर खान का जन्म भारत के महाराष्ट्र राज्य के पुणे में 23 अगस्त 1983 को एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. गौहर खान की प्रारंभिक शिक्षा पुणे के माउंट कारमेल कान्वेंट स्कूल में हुई है. उन्होंने पुणे के नेस वाडिया कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स से स्नातक की पढाई की है.

तनिषा मुखर्जी

तनीषा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2003 में ‘Sssshhh…’ से की थी। बाद में उन्हें ‘नील ‘एन’ निक्की’ और ‘टैंगो चार्ली’ में भी देखा गया था। तनिषा का जन्म 1 जनवरी 1978 को मुंबई में उया था 2013 में उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस के 7वें सीजन में भाग लिया था। शो में वह अरमान कोहली के साथ रिलेशनशिप में आ गई थीं। हालांकि, वो रिश्ता जल्द ही टूट गया।

बिग बॉस season 8

बिग बॉस का आठवाँ सीजन 21 सितम्बर 2014  से 3 जनवरी 2015 तक चला इस सीजन को भी सलमान खान  ने होस्ट किया ,जिसमे 19  घर वाले थे , ये शो 104 दिन तक सलमान खान ने होस्ट किया और आखिरी 5 कांटेस्टेंट के साथ सीजन का नया आगाज़ शुरू हुआ हल्ला बोल जिसको होस्ट किया फरहा खान ने ये सस्त्र 28  दिन चला,य हल्ला बोल सीजन 8 की ही अगली कड़ी था, जिसके  विजेता गोतम गुलाटी एवं उपविजेता करिश्मा तन्ना थी. विजेता गोतम गुलाटी को जीत की रकम 50 लाख रूपए मिली थी

ग बॉस season 8

गौतम गुलाटी

गौतम गुलाटी एक भारतीय अभिनेता हैं। यह कई धारावाहिकों में कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा यह कुछ फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं।  गोतम गुलाटी का जन्म 27 नवम्बर 1987 को दिल्ली में हुआ था |   उन्‍होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई नई दिल्ली से ही पूरी की है। हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से इन्होने स्नातक  की पढाई की  है |

गौतम गुलाटी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 2008 में टेलीविजन शो कहानी महाभारत की से की। लेकिन उन्हें छोटे पर्दे पर पहचान स्टार-प्लस के शो दिया और बाती हम से मिली।इस शो में उन्होंने विक्रम की भूमिका निभाई, लेकिन उन्होंने इस शो को बीच में बिग-बॉस के लिए छोड़ दिया। जो काफी हद तक उनके करियर के लिए रिस्की था, लेकिन उन्होंने यह शो जीत कर अपने करियर की नई शुरुआत की।

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम : मिसाइल मैन- डिग्रीयां,पुरुस्कार और कुछ उनके प्रेरणादायक उद्धरण,

करिश्मा तन्ना

करिश्मा तन्ना का जन्म 21 दिसंबर 1983 महाराष्ट्र के मुंबई शहर के एक मध्यमवर्गीय गुजराती परिवार में हुआ था। उनके  पिता का 2012 में निधन हो गया  और  मां जैस्मिन तन्ना गृहिणी हैं। उनकी एक छोटी बहन दृष्टिमा कदम है। बचपन से ही, उन्हें अभिनय में दिलचस्पी थी,

और 17 साल की उम्र में, उन्होंने सुपरहिट टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से एक तुच्छ लड़की “इंदिरा” के रूप में अभिनय की शुरुआत की ली शिक्षा अपने गृहनगर मुंबई, महाराष्ट्र से की। उन्होंने आगे की पढाई के लिए मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स विश्व विद्यालय में दाखिला लिया जहाँ से उन्होंने स्नातक की पढाई पूरी की |

बिग बॉस season 9 

बिग बॉस का नोंवाँ सीजन 11 अक्टूबर 2015  से  23 जनवरी 2016 तक चला | नोवां सीजन भी  सलमान खान  ने होस्ट किया  और ये शो 104 दिन तक चला जिसमे 20 घर वाले थे , जिसके विजेता प्रिंस नरूला एवं उपविजेता  ऋषभ सिन्हा रहें. विजेता प्रिंस नरूला को जीत की रकम 50 लाख  रूपए मिली थी

बिग बॉस season 9

प्रिंस नरूला

प्रिंस नरूला का जन्म पंजाब के मोहाली शहर में हुआ किन्तु वे रहने वाले चंडीगढ़ शहर के हैं जोकि अब मुंबई में रहते हैं. प्रिंस अपने परिवार के बारे में कभी नहीं बोलते क्योकि वे अपने व्यक्तिगत जीवन को निजी रखना पसंद करते हैं. वे बचपन से ही अपने माता – पिता के काफी करीब रहे हैं.

ऋषभ सिन्हा

ऋषभ सिन्हा एक भारतीय डेली सोप अभिनेता और मॉडल हैं। उन्हें डेली सोप कुबूल है से प्रसिद्धि मिली। वह गुड़गांव से हैं और दिल से एक ठेठ दिल्लीवासी हैं। उनका रवैया दिल्ली वाले लड़के जैसा है।ऋषभ सिन्हा का जन्म और पालन-पोषण गुड़गांव में हुआ है। उनका जन्म 29 जनवरी 1988 को हुआ था.

बिग बॉस season 10 

बिग बॉस का दसवाँ सीजन 16 अक्टूबर 2016 से  29 जनवरी 2017 तक चला | यह सीजन भी  सलमान खान  ने होस्ट किया  और ये शो 105 दिन तक चला जिसमे 18 घर वाले थे , जिसके विजेता मनवीर गुर्जर  एवं उपविजेता  बानी जे  रहें. विजेता मनवीर गुर्जर  को जीत की रकम 50 लाख  रूपए मिली थी

बिग बॉस season 10

मनवीर गुर्जर

मनवीर गुर्जर का जन्म नॉएडा में हुआ था. इनका परिवार 49 लोगों का है, जो सब एक साथ एक गाँव की तरह रहते है. मनवीर बचपन से पढाई में अच्छे रहे थे. वे अपने देश से बहुत प्यार करते है, और देश के लिए कुछ अच्छा करना चाहते है. मनवीर का परिवार किसान है, तो बचपन से ही मनवीर भी अपनी जमीन से जुड़े रहे है

बानी जे

बानी जे का जन्म   29 नवंबर 1987 को   चंडीगढ़ में हुआ था । उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई उत्तराखंड के मसूरी स्थित वुडस्टॉक इंटरनेशनल स्कूल से की। वह ग्राफिक डिजाइनिंग में डिग्री रखती है वह एक पंजाबी परिवार में पैदा हुई थी। उसकी मां बौद्ध धर्म का पालन करती है। उसके पिता एक व्यवसायी हैं।  । बानी जे की एक बड़ी बहन सनेया घई है। 2007 में, उन्होंने लोकप्रिय भारतीय टीवी रियलिटी शो, ‘एमटीवी रोडीज़ 4’ (2007) में भाग लिया, जिसमें वह पहली रनर अप रहीं

मुहर्रम पर ताजिये उठाने का मह्त्ब,और आशुरा का रोज़ा रखने का महत्ब

बिग बॉस season 11 

बिग बॉस का ग्यारह वाँ सीजन 1 अक्टूबर 2017  से 14 जनवरी 2018 तक चला | यह सीजन भी  सलमान खान  ने होस्ट किया  और ये शो 106 दिन तक चला जिसमे 19 घर वाले थे , जिसके विजेता शिल्पा शिंदे एवं उपविजेता हिना खान रही. विजेता शिल्पा शिंदे को जीत की रकम 50 लाख रूपए मिली थी|

बिग बॉस season 11

शिल्पा शिंदे

इनका जन्म 28 अगस्त 1977 को मुंबई में हुआ था ,इन्होने मुंबई से ही साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसके बाद इन्होने डांस अकादमी ज्वाइन की जहाँ पर इन्होने डांस सीखा. बचपन से ही शिल्पा की रूचि अभिनय की तरफ थी. इसी वजह से वह अपना करियर मनोरन्जन फील्ड में बनाना चाहती थीं.

ग़ौरतलब है कि शिल्पा का परिवार किसी भी तरह से फिल्म अथवा थिएटर बेक ग्राउंड का नहीं है सन् 1999 से अपना टेलीविजन कैरियर शुरू किया और शिल्पा शिंदे ने नकरात्मक भूमिका भी निभाई है| भाभी जी घर पे हैं नामक धारावाहिक ने उनके कैरियर में चार चाँद लगा दिए है और धरवाहिक निर्माता के साथ कुछ अनबन के चलते उन्होंने ये धारावाहिक छोड़ दिया.

हिना खान

2 अक्टूबर 1987 को श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर में अभिनेत्री हिना खान का जन्म हुआ था इनकी प्रारंभिक शिक्षा इनके गृहनगर से ही पूरी हुई और आगे की पढ़ाई के लिए गुड़गांव आ गई थी। गुड़गांव से ही Hina Khan ने कॉलेज कर्नल सेंट्रल एकेडमी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एम.बी.ए. की डिग्री प्राप्त की थी। हिना ने महज 22 वर्ष की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इन्होने अपना टेलीविज़न डेब्यू 2009 मे किया. इस समय इन्हें सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लीड अभिनेत्री के रूप में देखा गया. इस सीरियल में इन्होने एक लम्बे समय तक अपने सह अभिनेता करण मेहरा के साथ काम किया

बिग बॉस season 12 

बिग बॉस का बारह वाँ सीजन 16 सितम्बर 2018 से 30 दिसम्बर 2018 तक चला | यह सीजन भी  सलमान खान  ने होस्ट किया  और ये शो 106 दिन तक चला जिसमे 20 घर वाले थे, जिसके विजेता दीपिका कक्कड़ एवं उपविजेता श्रीशंत रहे. विजेता दीपिका कक्कड़ को जीत की रकम 30 लाख रूपए मिली थी|

बिग बॉस season 12

दीपिका कक्कड़

दीपिका का जन्म 6 अगस्त 1986  को पुणे, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था। वह बचपन से नृत्य और अभिनय में बहुत रुचि लेती है और हमेशा अभिनेत्री बनने का सपना देखती है। उनका सपना सच हो गया जब उन्हें टीवी धारावाहिक नीर भरे तेरे नैना देवी में उनकी पहली भूमिका मिली। उन्हें टीवी धारावाहिक सासुरल सिमर का के साथ बड़ी प्रसिद्धि मिली, जिसमें उन्होंने सिमर प्रेम भारद्वाज की मुख्य भूमिका निभाई।

श्रीसंथ

एस श्रीसंथ का पूरा नाम संतकुमारन श्रीसंथ है। श्रीसंत का जन्म 6 फरवरी 1983 को केरल के कोठमंगलम में हुआ था। उनके पिता का नाम संतकुमारन नायर है और उनकी माता का नाम सावित्री देवी है। उनके तीन भाई बहन हैं  उन्हें बचपन से ही डांस का बहुत शौक था। उन्होंने विद्याधिराजा विद्या भवन, इलामाकर, कोच्चि से 11वीं कक्षा तक की पढाई की। 11वीं कक्षा के बाद, उन्होंने क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपनी पढाई छोड़ दी।

शुरुआत में, वह एक लेग स्पिनर थे। वह भारतीय गेंदबाज़ अनिल कुंबले की गेंदबाज़ी के अंदाज़ को कॉपी करने की कोसिस किया करते थे। कभी-कभी वो तेज गेंदबाजी भी करते थे। इस दौरान उनकी खतरनाक यॉर्कर्स वाली गेंदबाजी को देख कर उनके बड़े भाई ने उन्हें तेज गेंदबाज बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

बिग बॉस season 13  

बिग बॉस का तेरह वाँ सीजन 29 सितम्बर 2019 से 15 फ़रवरी 2020 तक चला | यह सीजन भी  सलमान खान  ने होस्ट किया  और ये शो 140 दिन तक चला जिसमे 21 घर वाले थे, जिसके विजेता सिद्धार्थ शुक्ला एवं उपविजेता असिम रियाज़ रहे. विजेता सिद्धार्थ शुकला को जीत की रकम 50 लाख रूपए मिली थी|

बिग बॉस season 13

सिद्धार्थ शुक्ला

सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म  12 दिसंबर 1980 को मुंबई महाराष्ट्र में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ.  इनके पिता का नाम अशोक शुक्ला एवं माता का नाम रीता शुक्ला है. इनके पिता पेशे से एक सिविल इंजीनियर हैं. परिवार में इनकी दो बड़ी बहनें भी है. मुख्य रूप से इनका परिवार इलाहाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है सिद्धार्थ की प्रारंभिक शिक्षा सेवियर हाई स्कूल फोर्ट से हुई. इन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स किया है. सिद्धार्थ एक्टिंग में आने से पहले इंटीरियर डिजाइनर बनना चाहते थे,

सिद्धार्थ शुक्ला ने 2008 के शो बाबुल का आंगन छूटे ना में मुख्य भूमिका के साथ अभिनय की शुरुआत की। बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ और शहनाज का नाम साथ में जोड़ा गया, दोनों की जोड़ी को दर्शक भी बहुत पसंद कर रहे थे, तभी बाहर दोनों का नाम रोज ट्रेंड करता था. सभी ने इन्हें सिड्नाज नाम दिया था सिद्धार्थ शुक्ला को 2 सितम्बर 2021 की सुबह एक बड़ा दिल का दौरा पड़ा, और उन्हें लगभग 11 बजे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी

असीम रियाज

असीम रियाज का जन्म जम्मू एवं कश्मीर में एक मुस्लिम परिवार में 13 जुलाई 1993 में हुआ. असीम बचपन से संयुक्त परिवार में पले-बढ़े और उनकी पढाई जम्मू के ही एक स्कूल में हुई. उसके बाद उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. ग्रेजुएशन पूरा करते हुए उन्होंने अपनी उन्होंने अभी बॉडी को एक मॉडल के तौर पर तैयार किया, बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग में करियर बनाने का सपना था

रियाज ने अपना मॉडलिंग सफर 2014 में शुरू किया. उन्होंने अनेक विज्ञापन कंपनियों के लिए काम किया है. असीम को मॉडल के रूप में पहली बार विज्ञापन का मौका ब्लू कम्पनी ने दिया. दरअसल, इस सीजन में उनके बेहतरीन दांव-पेंच देखने को मिले, जिसके चलते उन्होंने फाइनलिस्ट में जगह बनाई  हालांकि, रनर अप बनकर ही संतोष करना पड़ा,लेकिन इसके बाद उनके कैरिअर में बड़ा बदलाब आया

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जेल में कैदियो को देंगे प्रशिक्षण और सर्टिफिकेट , मिलेगी नोकरी

बिग बॉस season 14   

बिग बॉस का चोदहवाँ सीजन 3 अक्टूबर 2020  से  21 फरवरी 2021 तक चला | यह सीजन भी  सलमान खान  ने होस्ट किया  और ये शो 140 दिन तक चला जिसमे 22 घर वाले थे, जिसकी  विजेता रुबीना दिलैक एवं उपविजेता राहुल वेद्य रहे. विजेता रुबीना दिलैक को जीत की रकम 36  लाख रूपए मिली थी|

बिग बॉस season 14

रुबीना दिलाइक

26 अगस्त 1987 को हिमाचल प्रदेश के शिमला में रुबीना दिलाइक का जन्म हुआ था। ईस्टर्न आई ने 2017 में प्रसिद्ध की 50 सबसे सेक्सी एशियाई महिलाओं की सूची में रुबीना 10 वें स्थान पर थी। अभिनेत्री रुबीना दिलाइक ने वर्ष 2008 में मिस शिमला प्रतियोगिता जीती भी है। रुबीना दिलैक एक माध्यम वर्गीय हिंदू परिवार में जन्मी थी। उसके फेमिली में पिता, मां और दो बहने हैं।

रूबीना के पिता का नाम गोपाल दिलैक है। और उसकी माता का नाम शकुंतला दिलैक है। रुबीना दिलैक ने ज़ी टीवी के सबसे लोकप्रिय सीरियल ‘छोटी बहु में राधिका शास्त्री का किरदार निभाते हुए अभिनय की शुरुआत की थी। रुबीना ने सीरियल ‘छोटी बहु-सिन्दूर बिन सुहागन’ में काम करने के बाद 2011 में दुबारा इसी सीरियल के भाग 2 में अभिनय किया था।

राहुल वैद्य

राहुल वैद्य का जन्म 23 सितंबर 1987 को नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था. उनके पिता, कृष्णा वैद्य, महाराष्ट्र राज्य विद्युत बोर्ड में एक इंजीनियर थे।उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई हंसराज मोरारजी पब्लिक स्कूल में की और मीठीबाई कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. राहुल मुंबई में पले-बढ़े, जहां उन्होंने हिमांशु मनोचा के निर्देशन में संगीत सीखा है। राहुल वैद्य ने भारतीय टीवी अभिनेत्री और मॉडल दिशा परमार को बिग बॉस 14 के दौरान प्रपोज किया था. 16 जुलाई 2021 को उन्होंने दिशा परमार से शादी की।

बिग बॉस season 15    

बिग बॉस का पंद्रहवाँ सीजन 2 अक्टूबर 2021  – 30 जनवरी 2022 तक चला | यह सीजन भी  सलमान खान  ने होस्ट किया  और ये शो 119 दिन तक चला जिसमे 24 घर वाले थे, जिसकी विजेता तेजस्वी प्रकाश एवं उपविजेता प्रतीक सहजपाल रहे. विजेता तेजस्वी प्रकाश को जीत की रकम 40 लाख रूपए मिली थी|

बिग बॉस season 15

तेजस्वी प्रकाश

तेजस्वी प्रकाश का जन्म 10 जून 1992 को हुआ था। वह साउदी अरब के जेद्दा में जन्मी थी। उनके पिता का नाम प्रकाश वयंगनकर है। उनके पिता एक गायक है। उनके भाई का नाम प्रतीक प्रकाश वयंगरकर है। उनका परिवार म्यूजिक से संबंधित है तेजस्‍वी प्रकाश एक सितार प्‍लेयर भी हैं तेजस्‍वी प्रकाश ने इंजीनियरिंग तक की पढ़ाई की हुई हैं। उन्‍होंने अपनी शिक्षा  मुंबई यूनिवर्सिटी से प्राप्‍त की हुई हैं।तेजस्‍वी प्रकाश ने सबसे पहले अपने करियर की शुरूआत इंजीनियरिंग की नौकरी से की थी। उसके बाद उनको अभिनय की रूचि लगी तो उन्‍होंने नौकरी छोड़ अभिनेत्री के रूप में अपने करियर की शुरूआत की।

प्रतीक सहजपाल

प्रतीक सहजपाल भारतीय टीवी अभिनेता और मॉडल है, जिनका जन्म 12 मई 1993 को नई दिल्ली में हुआ। जिन्होंने एम टीवी लव स्कूल और बिग बॉस ओटीटी में भाग लिया और चर्चा में रहे। जिन्होंने ने 12 वी तक दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की और उसके बाद अमीति लॉ स्कूल से कानून की शिक्षा में स्नातक की डिग्री हासिल की। प्रतीक सहजपाल के पिता एक कर्मचारी हैं और उनकी मां ग्रहणी है। उनकी बहन मेकअप आर्टिस्ट है वो दिल्ली के एक सामान्य परिवार से आते है।

बिग बॉस season 16     

बिग बॉस का सोलहवाँ सीजन 1 अक्टूबर 2022  – 12 फरवरी 2023 तक चला | यह सीजन भी  सलमान खान  ने होस्ट किया  और ये शो 133 दिन तक चला जिसमे 17 घर वाले थे, जिसकी विजेता एमसी स्टेन एवं उपविजेता शिव ठाकरे रहे. विजेता एमसी स्टेन को जीत की रकम  31 लाख 80 हजार रुपये और Nios i10 कार मिली थी|

बिग बॉस season 16

एमसी स्टेन

एमसी स्टेन का असली नाम (Mc Stan Real Name) अल्ताफ शेख है और इनका जन्म पुणे में एक गरीब मुस्लिम परिवार में 30 अगस्त 1999 को हुआ. शुरूआती पढाई पुणे में रहकर की लेकिन पढाई के दौरान ही उन्हें गानों और रैप का शौक था. तो इन्होंने पढाई पर ध्यान न देकर गानों और रैप पर ज्यादा फोकस किया.

इनकी इस बात से परिवार वाले और रिश्तेदार वाले ताने मारने लगे. 12 साल की  उम्र में कव्वाली गाया करते थे. पैसों के अभाव के चलते कई रातें सड़को पर बितानी पड़ी. लेकिन स्टेन ने हिम्मत नही हारी और अपना करियर गानों और रैप में बनाते हुए एक के बाद एक चुनौतियों को पार करते हुए आज एक सफल सिंगर और रैपर्स  बने है. जो लोग इन्हें ताना मारा करते थे वही लोग आज इनकी तारीफ करते है.

शिव ठाकरे

शिव ठाकरे का जन्म 9 सितम्बर 1989 को महाराष्ट्र के अमरावती में एक मिडिल क्लास हिन्दू परिवार में हुआ था। उनका असली नाम शिव मनोहरराव उत्तमराव झिंगुजी गणुजी ठाकरे है। वे एक क्षत्रिये जाती से सम्बन्ध रखते है। उनके पिता जी का नाम मनोहर ठाकरे है, और माँ एक हाउस वाइफ है। उनके बहन का नाम मनीष ठाकरे है।

शिव ठाकरे ने प्राइमरी स्कुल की शिक्षा अपने शहर से हीं पूरी की। स्कुल की पढाई के लिए संत कवाराम स्कुल, अमरावती से पूरा किया। और कॉलेज की पढाई जीएच रायसोनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नागपुर, महाराष्ट्र से कॉलेज पूरा किये, और इसी कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढाई पूरा किये।

https://motiveindia24x7.com/redmi-%

Redmi लाँच करने वाला है अपना एक और धांसू फ़ोन REDMI 12, कीमत भी होगी 10000 से कम

 

Exit mobile version