एक्टर फरदीन खान और उनकी पत्नी शादी के 18 साल बाद तलाक लेंगे

एक्टर फरदीन खान और उनकी पत्नी शादी के 18 साल बाद तलक लेंगे .रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों एक साल से अलग रह रहे है ,फरदीन खान मुंबई में अपनी माँ के साथ और उनकी पत्नी नताशा बच्चो के साथ लन्दन में रह रही है

 2005 में हुई थी  शादी

मगर एक्टर ने उन्हें प्रपोज बड़े ही फिल्मी अंदाज में किया था। एक्टर ने फ्लाइट में घुटनों के बल बैठकर नताशा को प्रपोज किया था। फरदीन को इतना रोमांटिक देख नताशा भी उनके प्रपोजल को मना नहीं कर पाई थीं। 2005 में दोनों ग्रैंड अंदाज में शादी की। दोनों हमेशा से ही बी-टाउन के एडोरेबल कपल रहे हैं। इनके दो बच्चे  एक बीटा और एक बेटी है

एक्टर-फरदीन-खान
एक्टर-फरदीन-खान

फरदीन खान

फरदीन खान का जन्म 8 मार्च 1974 को मुंबई, महाराष्ट्र राज्य, भारत में हुआ था। उनके पिता का नाम फिरोज खान था, जो एक प्रसिद्ध अभिनेता, निर्देशक और फिल्म निर्माता थे। इनकी माता का नाम सुंदरी है। उनकी बहन का नाम लैला खान है

इनको  को बचपन से ही पढ़ने का शौक था। उसे पढ़ाई का शौक था। उनके पिता रोज खान ने उनकी शिक्षा के लिए उन्हें मुंबई के जुहू स्कूल में भर्ती कराया था। वहीं से उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की। खान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जमना बाई नरसी स्कूल, जुहू से प्राप्त की। इसके बाद खान आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए।

इसे भी पढ़ें ;-https://motiveindia24x7.com/

इन फिल्म एक्ट्रेस ने नहीं की अब तक शादी ,एक की उम्र है 80 साल

किशोर नमित कपूर एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग की ट्रेनिंग लेने के बाद फरदीन खान फिल्मों में काम करने के लिए तैयार हो गए। फरदीन खान ने 1998 में फिल्म प्रेम अगन से फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी।

एक्टर-फरदीन-खान

नताशा माधवानी

एक वक्त फरदीन खान अपनी खूबसूरती और स्मार्टनेस के चलते बॉलीवुड के सेंसेशन थे और एक वक्त उनकी ढेर सारी फिल्मों ने खूब सफलता भी हासिल की थी. लेकिन इसके बाद फरदीन खान के करियर ने एक पॉज ले लिया था और काफी समय से वो बॉलीवुड की चर्चाओं से दूर थे. कहा जा रहा है कि करियर में असफलता और पत्नी के साथ विचारों के मतभेद के चलते ये अलगाव हो रहा है. दोनों एक साल से भी ज्यादा समय से एक दूसरे से अलग रह रहे थे.

BIG BOSS, बिग बॉस के 16 विजेता और उप विजेताओ के नाम और जीत की रकम

इनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो  खान ने काफी लंबी डेटिंग के बाद नताशा को अपना हमसफर बनाया था. फरदीन खान ने एक फ्लाइट में नताशा को प्रपोज किया था और दोनों की शादी काफी धूमधाम से हुई थी. इन दोनों के दो बच्चे हैं. फरदीन और नताशा की बेटी का नाम डियानी है और बेटे का नाम अजियस है. फरदीन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर अपने बच्चों के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. आपको बता दें कि फरदीन खान की पत्नी नताशा माधवानी अपने जमाने की खूबसूरत अभिनेत्री मुमताज की बेटी हैं.

Exit mobile version