विक्रम बराड़ गिरफ्तार,
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (N I A) की टीम ने गायक सिद्धू मुसेवाला हत्या कांड मामले के आरोपी गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के सहयोगी बराड़ को प्रतियार्पण के तहत संयुक्त अरब अमीरात से निर्वासन के बाद गरफ्तार कर लिया है
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (N I A) के मुताबिक बराड़ 2020 से फरार था और वो आईपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ शस्त्र अधिनियम के तहत हत्या ,हत्या का प्रयास ,जबरन वसूली अन्य मामलो के कम से कम 11 केस में वांछित था
इसे भी पढ़ें ;- https://motiveindia24x7.com/%e
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जेल में कैदियो को देंगे प्रशिक्षण और सर्टिफिकेट , मिलेगी नोकरी
यह गिरफ्तारी मंगलवार को एक आतंकी-गैंगस्टर साजिश मामले में की गई, जिसकी जांच संघीय एजेंसी कर रही है। एनआईए ने मामले के सिलसिले में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।
फरीदकोट पुलिस को भी है इन्तेजार
वहीं विक्रम बराड़ के भारत आने के बाद, फरीदकोट पुलिस बराड़ का रिमांड लेने की तैयारी कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, बराड़ पर दर्ज हैं 11 मामलों ,उन 11 में 5 फरीदकोट जिले में दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती मांगने आदि के खतरनाक आरोप हैं।
Redmi लाँच करने वाला है अपना एक और धांसू फ़ोन REDMI 12, कीमत भी होगी 10000 से कम