बोलीवूड एक्ट्रेस और रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया डिसूज़ा का आज 5 august को जन्म दिन है,उन्होंने आज तक बोलीवूड से लेकर साउथ की कई फिल्मो में काम कर चुकी हैं ,लेकिन शादी के बाद उन्होंने अचानक इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी ,उनके ऐसा करने की क्या वजह थी आज हम बताएँगे आपको अपने इस लेख में
बोलीवूड एक्ट्रेस और रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया डिसूज़ा का आज जन्म दिन है,उनके चाहने वालो और बोलीवुड के कई एक्टर और एक्ट्रेस ने उनको instagram पर बधाई दी ,उन सभी का धन्यवाद उन्होंने सभी की बधाइयाँ अपनी instagram story पर लगा कर किया .
जेनेलिया डिसूज़ा
आज तक बोली बूड से लेकर साउथ की कई फिल्मो में काम कर चुकी हैं ,लेकिन शादी के बाद उन्होंने अचानक इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी
दरअसल जेनेलिया ने 2012 में रितेश देशमुख से शादी की थी ,दोनों पी टाउन के सबसे पोपुलर कपल्स में से एक हैं | लेकिन शादी के बाद डिसूज़ा के अचानक इंडस्ट्री और फिल्मी दुनिया से अलग हो जाने को लेकर एसा भी कहा गया के शायद रितेश ने उन्हें फिल्मो में काम करने से मना किया है
लेकिन जब उनसे से एक इंटरव्यू में इसके बारे में पुछा गया तो उन्होंने सालो बाद इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा ,की इस बात में कोई सच्चाई नहीं है .उन्होंने खुद ही इंडस्ट्री से दूर रहने का फेसला किया था ,क्युकी वो अपने पति और बच्चो के साथ लाइफ इंजॉय करना चाहती थी इसके अलावा किसी फिल्म में वो तभी काम करेंगी जब वो खुद करना चाहेंगी ,
आपको बता दे की जेने लिया हाल ही में फिल्म ट्रायल पीरियड में नज़र ई थीं .