फिल्म रंग दे बसंती का नहीं बन सकता सिक्वल,डायरेक्टर ने बताई वजह

रंग दे बसंती

2006 में रिलीज़ हुई आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती अब तक की सबसे बेहतरीन हिंदी फिल्मो में से एक है फिल्म को 4 नेशनल फिल्म अवार्ड भी मिले हैं  इसके बावजूद फिल्म के डायरेक्टर इसका सिक्वल नहीं बनाना चाहते.

आज कल बोलीवूड में सिक्वल बनाने का ट्रेंड चल रहा है.इन सबके बीच जब  इस फिल्म के सिक्वल पर चर्चा की गयी तो दिन पहले भी एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर ने इसका सिक्वल बनाने से साफ़ इंकार कर दिया.

फिल्म रंग दे बसंती
फिल्म रंग दे बसंती

उन्होंने इसकी वजह भी बताई . इस मोके पर फिल्म के निर्देशक राकेश मेहरा ने कहा .मुझे रंग दे बसंती के जरिये जो कहना था में कह चूका.अब में इस फिल्म को दोहराना नहीं चाहता क्युकी सिक्वल की मांग जेम्स बांड और मिसन इम्पोसिबल जेसी फिल्मे करती हैं

लेकिन ये फिल्म  उन कॉलेज स्टूडेंट्स की कहानी थी जो युवा क्रांतिकारियो से इंस्पायर्ड थी.राकेश के मुताबिक ये फिल्म उन युवाओ के लिए एक प्रेरणा थी जो सिस्टम से शिकायत करते है लेकिन खुद सिस्टम को बदल सकते हैं इसी कहानी को दोबारा बताना संभव नहीं है

इसे भी पढ़ें ;-https://motiveindia24x7.com/

गर्भवती महिला क्या खाएं क्या ना खाएं, खाने का रखना चाहिए खास ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान, यहाँ जानें

सैफ अली खान के 53वें जन्मदिन पर उनके नए प्रोजेक्ट ‘देवरा’ के फर्स्ट लुक का खुलासा किया,उनके को स्टार जूनियर एनटीआर ने.

Exit mobile version