भूल भुलैया 3 ;-
अब जब बात हॉरर कॉमेडी फिल्म की की जाती है तो सबसे पहले नाम स्त्री 2 का आता है जिसने इस साल 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके इतिहास रच दिया है ऐसे में उसके सामने टिकने के लिए इस जोनर की फिल्मों को बहुत मेहनत करने की जरूरत है हॉरर कॉमेडी की फिल्म भूल भुलैया की तीसरी किस्त स्त्री 2 को नहीं पछाड़ सकी साल 2007 में प्रियदर्शन जी ने हॉरर कॉमेडी का जोनर दर्शकों को भूल भुलैया के रूप में दिया था उस समय यह हिट साबित हुई ! लेकिन उन्हें भी नहीं पता था कि आगे चलकर इस लीग में फिल्में बनाना बहुत मुश्किल हो जाएगा और अब यह उनको महसूस भी हुआ होगा,
भूल भुलैया 3,फिल्म की कहानी ;-
भूल भुलैया की तीसरी किस्त यानी के भूल भुलैया 3 मैं रूह बाबा उर्फ रुहान यानी के कार्तिक आर्यन का भूतों को पकड़ने का ढ़ोंग जारी है लेकिन जब भी भूल भुलैया का नाम आता है तो हमें अक्षय कुमार याद आते हैं अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग का कोई मुकाबला नहीं है भूल भुलैया 3 में दो-दो मंजूलिका मिलकर भी स्त्री 2 का मुकाबला नहीं कर पाए राजघराने से ताल्लुक रखने वाली मीरा तृप्ति धीमरी और उसके मामा, रूहान को कहते हैं कि वह उनके साथ रक्त घाट चले ऐसा करने के लिए वह रूहान को एक करोड रुपए देंगे क्योंकि रक्त घाट की हवेली के एक कमरे में मंजूलिका का भूत कैद है,
200 साल पहले जब उसको कैद किया गया था तब भविष्यवाणी की गई थी कि इस राजघराने से कोई पुनर्जन लेकर दरवाजा खोलकर दुर्गा अष्टमी के दिन उसका खत्म करेगा रूप बाबा की शक्ल उस वक्त के राजकुमार देवेंद्र नाथ से मिलती है राजा मनीष का मानना है कि राजकुमार का पुनर्जन्म हुआ है और वही इस काम को अंजाम दे सकता है पूरी फिल्म कोई भी कारनामा नहीं कर पाई है लेकिन क्लाइमैक्स देखने के बाद लगता है कि पैसा बर्बाद नहीं गया है लेकिन क्लाइमैक्स के साथ पूरी कहानी नहीं जुड़ पाती है बहुत सारे सवालों के जवाब मिलेंगे ही नहीं।
इसे भी पढ़ें ;-
3. दिवाली धमाका, jio भारत 4G स्मार्टफोन सिर्फ 699 Rs में , Jio ने निकाला एकदम धासु ऑफर भारत में ,
भूल भुलैया 3 फिल्म की कहानी स्क्रीनप्ले और डायलॉग लिखने वाले आकाश कौशिक की अच्छी कोशिश थी, लेकिन कई जगहों पर बिना लॉजिक के सीन और कॉमेडी ने सारा मजा खराब कर दिया ट्रेलर में जितने जोक्स दिखाए थे पूरी फिल्म में उसके अलावा कोई और जोक है ही नहीं लेकिन जोनर को ध्यान में रखकर हंसने और डरने की बड़ी कोशिश की लेकिन सारी कोशिश ही बेकार रही,
यहां अनीश बज्मी का निर्देशन कमजोर साबित हुआ कार्तिक और तृप्ति के बीच का बिना वजह रोमांस और गाना कहानी को और खराब करने में आज में घी का काम करता है, सिर्फ और सिर्फ — आमी जे तोमर…. और हरे राम हरे राम…. इन दो गानों की वजह से ही यह भूल भुलैया की तीसरी कड़ी मानी जा सकती है
सिंघम अगैन, सलमान खान भी नहीं रोक पाए , लग गई रोहित की लंका , पूरी कहानी यहाँ पढ़ें.
सभी कलाकारों की एक्टिंग की बात की जाए तो कार्तिक आर्यन ने ठीक-ठीक काम किया लेकिन वह कहीं-कहीं प्यार का पंचनामा वाले जॉन में भी चले गए हैं हालांकि पूरी फिल्म में उन्होंने अच्छा काम किया है 17 साल बाद मंजूलिका की भूमि में लॉटी विद्या बालन अपना आईकॉनिक रोल पूरा करने में कामयाब रही, माधुरी दीक्षित अपने अनुभव और डांस से फिल्म में जोड़े रखती है तृप्ति डिमरी वह काम नहीं कर पाई जिनकी उनसे उम्मीद की जाती है
विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जी का डांस देखने के बाद लगता है की टिकट के पैसे का कुछ परसेंट वसूल लिया गया है राजपाल यादव छोटे पंडित के रोल में निराश करते हैं
फिल्म में छोटा सा कैमियो शाहरुख खान का है शाहरुख खान अपनी फिल्म जवान के रोल में दिखाए गए हैं लेकिन इसमें कोई कॉमेडी या हॉरर नहीं दिखा ,
यह सब देखने के बाद यूट्यूब पर कैरी मिनाती का एक डायलॉग याद आता है के—- पैसा बर्बाद ब……..