Us election result 2024 – युएस इलेक्शन रिजल्ट 2024
Us election result 2024 ;-डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के लोगों ने एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में चुन लिया है डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को बड़ी मरती है डोनाल्ड ट्रंप ने न सिर्फ इलेक्टरल बोर्ड से बहुमत पाया है बल्कि सभी सातों स्विंग स्टेट में भी जीत हासिल की है स्विंग स्टेट वह स्टेट है जहां दोनों पार्टियों के वोट का मार्जिन बहुत कम होता है चांसेस 50-50 के रहते हैं
डोनाल्ड ट्रंप ने 538 में से 277 सीटें हासिल की है जो बहुमत के लिए जरूरी 270 सीटों से 7 सीटें ज्यादा है डेमोक्रेटिक पार्टी की कैंडिडेट कमला हैरिस कड़ी टक्कर देने के बावजूद 224 सिट ही जीत पाई।
अमेरिकी इतिहास में डोनाल्ड ट्रंप पहले लीडर है जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव दो बार जीता है वह भी महिला कैंडिडेट को हराकर और इंटरेस्टिंग फैक्ट यह भी है कि 2016 और 24 के अलावा कभी भी कोई महिला राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ी है जब-जब महिला राष्ट्रपति चुनाव लड़ी है तब तब डोनाल्ड ट्रंप ही जीते हैं
Us election result 2024 – युएस इलेक्शन रिजल्ट 2024
ट्रंप 2016 में पहली बार राष्ट्रपति बने थे 2020 में जो बिडेन से हार गए थे नए नतीजे के बाद ट्रंप दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहले राजनेता है जो 4 साल की गैप के बाद दोबारा राष्ट्रपति बने हैं।
Us election result 2024 जीत के बाद ट्रंप ने दिया भाषण –
ट्रंप ने कहा जो लोगों को असंभव लग रहा था हमने वह कर दिखाया यह अमेरिका के इतिहास की सबसे शानदार जीत है मैं देश की सभी समस्याओं को दूर करूंगा अमेरिका के लोगों के परिवार और उनके भविष्य के लिए जी जान से लडूंगा अगले 4 साल मेरे और अमेरिका के लिए एहम है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने फ्रेंड एलोन मस्क की तारीफ की उन्होंने कहा अलोन एक तारा है राष्ट्रपति चुनाव प्रचार में उन्होंने रॉकेट की तरह उड़ान भरी है
इसे भी पढ़ें –
२.Ballon d’Or 2024- बेलोन डी’ओर’ 2024, रोनाल्डो और मैसी नहीं है नॉमिनेशन में ,21 साल के बाद होगा ऐसा |
और कहा एक बार फिर से अमेरिका को महान बनाऊंगा भगवान ने मेरी जान इसी दिन के लिए बचाई थी ट्रंप पर 13 जुलाई को पेंसिल बनिया में हमला हुआ था इसमें एक गोली उनके कान को छूकर निकल गई थी लेकिन हमले में उनकी जान बाल बाल बच गई थी
इटली की प्रधानमंत्री जियोरजिया मेलोडी ने डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी उन्होंने एक्स पर लिखा –;– मेरी और इटली की सरकार की ओर से अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हमारी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं इटली और अमेरिका के बीच बहन जैसा रिश्ता है दोनों देशों का रिश्ता अटूट है दोनों देश ऐतिहासिक दोस्ती से जुड़े हुए हैं