देवरा पार्ट 1,Devara part 1
देवरा पार्ट 1 , Devara part 1 , नहीं आई दर्शकों को पसंद, फिर भी तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, और बन गई साल की बड़ी हिट कोरातला शिवा द्वारा निर्देशित जूनियर NTR की एक्शन ड्रामा फिल्म देवरा पार्ट 1 , 27 सितंबर 2024 को रिलीज होने के बाद दर्शकों को इतनी पसंद नहीं है बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के बावजूद भी फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली है हालांकि हाल ही में फिल्म ने अपनी दूसरे सोमवार की सबसे कम कमाई की है
Devara part 1 ,देवरा पार्ट 1, 11 वें दिन की कमाई,
देवरा पार्ट 1 ने अपनी 11 वे दिन भारत में लगभग 4 करोड़ 90 लख रुपए की कमाई की जिससे उसकी कुल घरेलू कमाई 248 करोड़ 65 लाख रुपए हो गई, देवर पार्ट 1 फिल्म को तेलुगू ,हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सहित कई भाषा में रिलीज किया गया था
यहाँ भी देखें:. टॉप 10 ओटीटी थ्रिल वेबसीरीज ,Top 10 ott thrill webseries
दर्शकों को पसंद ना आने से बावजूद निर्माता के अनुसार फिल्म ने दुनिया भर में 466 करोड रुपए से अधिक की कमाई कर ली है एक अच्छे ओपनिंग हफ्ते के बाद देवरा पार्ट 1, को दर्शकों ने नकार दिया जिसकी वजह से लगातार दूसरे हफ्ते में गिरावट देखने को मिली, रिपोर्ट्स से पता चला है कि आखिरी सोमवार यानी के दूसरे सोमवार की कमाई पिछले दिनों की कमाई की तुलना में बहुत कम है, हालाकि फिल्म ने पहले गुरुवार ,शुक्रवार शनिवार ,को केवल सिंगल डिजिट में कमाई की थी ,
Bollywood कलाकारो का डेव्यु
जबकि देवर पार्ट 1, को इसके एक्शन सीक्वेंस और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के एक्टिंग के लिए सरहा गया है । फिल्म में और कलाकार है जिसमें जहान्वी कपूर और सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में है जो की तेलुगू फिल्म में भी शुरुआत कर रहे है,
‘देवरा: पार्ट 1’ OTT रिलीज: जूनियर एनटीआर की 300 करोड़ की फिल्म अब घर बैठकर देखिए, जानिए कहां होगी स्ट्रीम
जानवी कपूर ने फिल्म में अच्छा काम किया है और दर्शकों को भी खूब पसंद आ रहा है,
फिल्म के मेर्क्स का कहना है कि देबरा पार्ट 2 ,जल्दी आएगी और उसमें इससे भी ज्यादा एक्शन देखने को मिलेगा लेकिन दर्शकों ने पार्ट 1, को ही नकार दिया है देखना है कि देवरा पार्ट 2 , अपना कमाल दिखा पाएगी या नहीं।