स्विस बैंक का नाम सुनते ही, हमारे मन में सबसे पहले ब्लैक मनी का ख्याल आता है आज हम आपको बताएँगे यह बैंक क्या है और कैंसे काम करता है.
यूनियन बैंक ऑफ़ स्विट्जरलैंड यानी (U B S) को भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों में स्विस बैंक के नाम से जाना जाता है इसकी स्थापना 1998 में यूनियन बैंक ऑफ़ स्विट्जरलैंड और स्विस बैंक कॉरपोरेशन के विलय के बाद हुई थी.
पुरी दुनिया के रईस/अमीर लोग इस बैंक में अपना खता जरुर खोलते हैं. यह बैंक अपने अकाउंट नम्बर की वजह से फेमस है .असल में यहाँ खता खोलने वालो को नाम की जगह नम्बर दे दिया जाता है .
आई फ्लू “कंजंक्टिवाइटिस” मरीजों की संख्या डेढ़ लाख के पार, 24 घंटो में राहत ,ये करें उपाय
आप स्विट्जरलैंड के किसी भी बैंक में खता खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं .केवल बिना नाम वाला खता खोलने के लिए ही आपको स्विट्जरलैंड जाना जरुरी होता है. मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खता खोलने के लिए मिनिमम बैलेंस 1 लाख डॉलर यानी 82 लाख रूपए के लगभग होने जरुरी हैं .
1 thought on “स्विस बैंक कैंसे काम करता है जाने कोन खोल सकता है खाता”