टॉप 10 ओटीटी थ्रिल वेबसीरीज ,Top 10 ott thrill webseries

दोस्तो, यूं तो अगस्त से अब तक  बहुत सारी हिन्दी वेबसीरीज रिलीज की गई हैं लेकिन आजबात करेंगे कुछ ऐसे हिन्दी वेबसाइट्स के बारे में जो कि रही है अगस्त की सबसे बेस्ट वेब सीरीज और इन सभी वेब सीरीज की स्टोरी बेस्ट क्राइम थ्रिलर एक्टिविटी के ऊपर। तो चलिए जानते हैं कि कौन कौन से ऐसे इंटरेस्टिंग हिन्दी वेब सीरीज है  और  फ्री में कहा देख सकते हैं .

आवर प्रोलोय-वेबसीरीज 

सीरीज बेस्ट क्राइम एंड एक्टिविटी केऊपर

टॉप-10-ओटीटी-थ्रिल-वेबसीरीज
टॉप-10-ओटीटी-थ्रिल-वेबसीरीज

सीरीज की स्टोरी शुरू होती है सुंदरबन से जहां पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे क्राइम को अंजाम दी जा रही होती है। लेकिन इसी बीच एक ऑनेस्ट पुलिस ऑफिसर जो कि किसी भी तरह से इस क्राइम को खत्म करना चाहता है और वह अपने इस मकसद को किस तरह कामयाब करता है, यही दिखाने की कोशिश की गई है। इस पूरे वेब सीरीज में सीरीज चाहे तो आप देख सकते हैं Z5 imdb rating 7.2

कुमुदनी भवन -वेबसीरीज

सीरीज बेस्ट है मिस्ट्री और थ्रिलरएक्टिविटी कड़े उपर

टॉप-10-ओटीटी-थ्रिल-वेबसीरीज

सीरीज की स्टोरी शुरू होती है कुमुदनी भवन से जहां पर एक लड़की की मौत हो जाती है। अचानक से ही और कंप्लीट सीरीज में इसी मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करने की कोशिश की जाती है। सीरीज स्पेशल उन्हें बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है जो कि मिस्ट्री अचीवर सीरीज देखना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। सीरीज शायद आप देख सकते हैं ओरिजनल पर imdb rating 6.1उन्हें बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है जो कि मिस्ट्री अचीवर सीरीज देखना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। सीरीज शायद आप देख सकते हैं ओरिजनल पर

imdb rating 6.1

जंगबुरु  कार्स –

सीरीज बेस्ट क्राइम। कंसिडर एक्टिविटी के उपर

टॉप-10-ओटीटी-थ्रिल-वेबसीरीज

सीरीज की स्टोरी शुरू होती है एक इललीगल माइनिंग से जहां पर कुछ क्रिमिनल्स जो कि एक इललीगल माइनिंग कर रहे होते हैं। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो इस इल्लीगल माइनिंग को खत्म कर देना चाहते हैं और वहां के लोकल आदिवासी को वो जगह देना चाहते हैं। लेकिन आज तक ये सभी चीजें किस तरह की जाती हैं यही दिखाने की कोशिश की गई है। इस पूरे वेब सीरीज में चाहे तो आप देख सकते हैं सोनी लिवपर आईएमडी रेटिंग दी है।

imdb rating 7.1

इन्हें भी जाने ;-

 

द काश्मीर फाइल्स, अनरिपोर्टेड

सीरीज बेस्ड हैडॉक्यूमेंट्री और थ्रिल के उपर ।

टॉप-10-ओटीटी-थ्रिल-वेबसीरीज

स्टोरी की अगर हम बात करें तो इस सीरीज में आप देख पाएंगे कि कश्मीरी पंडितों के ऊपर कितना ज्यादा अत्याचार किया गया था और उन सभी को किस तरह इंसाफ दी जाती है। लास्ट तक उन सभी लोगों का क्या अंजाम होता है। ये सारी की सारी चीजें इस पूरी सीरीज में दिखाने की कोशिश की गई है। सीरीज चाहे तो आप देख सकते हैं।

Z5 पर imdb 7.1

Greece Nomad Visa: Greece Bloggers और YouTubers को दे रहा हैं फ्री में VISA, ऐसे करे आवेदन!

मथागम –

सीरीज बेस्ट क्राइम एंड क्एराइम क्टिविटी के उपर

टॉप-10-ओटीटी-थ्रिल-वेबसीरीज

सीरीज की स्टोरी शुरू होती है एक ऐसे गैंग्स्टर से जो कि पुलिस की नजरों में मारा जा चुका होता है। लेकिन अचानक से ही एक दिन पता चलता है कि वो एक्चुअल में जिंदा है और पुलिस किसी भी तरह से उस गैंगस्टर को खोजकर निकालना चाहती है और लास्ट तक पुलिस इस काम को किस तरह अंजाम देती है यही दिखाने की कोशिश की गई है। इस पूरे वेब सीरीज में, सीरीज चाहे तो आप देख सकते हैं जिसने हॉटस्टार imdb rating 6.2

हंट फॉर वीरप्पन

सीरीज बेस्ड है, ट्रूक्राइम एंडथ्रिलर एक्टिविटी के उपर |

टॉप-10-ओटीटी-थ्रिल-वेबसीरीज

सीरीज की स्टोरी की हम बात करें तो यह कंप्लीट सीरीज वेपन के लाइफ को दिखाती है कि वीरप्पन किस तरह चंदन की तस्करी करता था और लास्ट तक वीरप्पन का अंजाम क्या हुआ था। ये सारी की सारी चीजें इस पूरी सीरीज में दिखाने की कोशिश की गई है। सीरीज चाहे तो आप देख सकते हैं नेटफ्लिक्स पर imdb rating 8

दया–

सीरीजबेस्डहै। क्राइम एंड थ्एरिलर क्टिविटी के उपर

टॉप-10-ओटीटी-थ्रिल-वेबसीरीज

सीरीज की स्टोरी शुरू होती है दया नाम के एक ट्रक ड्राइवर से जो कि अपने काम बड़ी ही ईमानदारी से कर रहा होता है। लेकिन अचानक से ही वह अपने ही ट्रक के अंदर एक डेडबॉडी पाता है और उसी दिन से वह किसी भी तरह से उस डेडबॉडी का ठिकाने लगाना चाहता है। दूसरी तरफ अपने आप को वह किसी भी तरह से सुरक्षित रखना चाहता है। सीरीज चाहे तो आप देख सकते हैं जिसने हॉटस्टार पर  imdb rating मिली hai 8.5

आखिरी सच –

सीरीज बेस्ट है। क्राइम एंड थ्रिलरक्टिविटी के उपर

टॉप-10-ओटीटी-थ्रिल-वेबसीरीज

सीरीज की स्टोरी शुरू होती है। अचानक से ही एक घर में 11 लोगों की डेडबॉडी पाई जाती है और कहानी की शुरुआत यहीं से होती है। पुलिस किसी भी तरह से यह पता लगाना चाहती है कि असल में मर्डर के पीछे क्या रहस्य छिपा हुआ है। सीरीज बेस्ड है एक सच्ची घटना के ऊपर सीरीज चाहे तोआप देख सकते हैं, हॉटस्टार पर imdb rating 7.1

अब मोटापा जायेगा 30 दिन में , अपनाये ये उपाए ,दिखें अपनी उम्र से कम

गन एंड गुलाब सीरीज–

बेस्ट क्राइम, एंड थ्रिलरएक्टिविटी के उपर

टॉप-10-ओटीटी-थ्रिल-वेबसीरीज

सीरीज शुरू होती है गनशिप से जो कि अफीम की तस्करी कर रहा होता है, लेकिन एक दुर्घटना के कारण वह कोमा में चला जाता है और इसी अफीम के काम को छोटा घांची किसी भी तरह से पूरा करना चाहता है। लेकिन इस अफीम की तस्करी करते वक्त उसे कौन कौन सी बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है, यह जानने के लिए आपको इस सीरीज के बचे हुए देखना चाहिए। सीरीज चाहे तो आप देख सकते हैं नेटफ्लिक्स पर imdb rating 7.9

ताली –

सीरीज बेस्ट डॉक्यूमेंट्री क्राइम एक्टिविटी के ऊपर

टॉप-10-ओटीटी-थ्रिल-वेबसीरीज

स्टोरी की अगर हम बात करें तो इस सीरीज में आप देख पाएंगे कि कश्मीरी पंडितों के ऊपर कितना ज्यादा अत्याचार किया गया था और उन सभी को किस तरह इंसाफ दी जाती है। लास्ट तक उन सभी लोगों का क्या अंजाम होता है। ये सारी की सारी चीजें इस पूरी सीरीज में दिखाने की कोशिश की गई है। सीरीज चाहे तो आप देख सकते हैं। Z5 पर imdb 7.1

 

Exit mobile version