सीमा हैदर को फिल्म में एक्टिंग का ऑफर देने वाले अमित जानी को मिली धमकी,कहा फिल्म नहीं बनने देंगे

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को फिल्म में एक्टिंग का ऑफर देने वाले अमित जानी को धमकी मिली है ,इसकी जानकारी देते हुए अमित जानी ने सोशल मीडिया पर एक लैटर शेयर कर  उन्होंने बताया की उन्हें मेरठ निवासी अभिसेख सोम ने फिल्म के सेट पर हंगामे और तोड़ फोड़ की धमकी दी है

इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिश ने जानी की शिकायत का संज्ञान लेते हुए संबंधित थाना छेत्र की जानकारी मांगी है ,

सीमा हैदर को फिल्म में एक्टिंग का ऑफर
सीमा हैदर को फिल्म में एक्टिंग का ऑफर

बता दें की फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी ने राजिस्थान के कन्हैय्या लाल हत्याकांड पर बन रही फिल्म में सीमा हैदर को रोले ऑफर किया है फिल्म का नाम “ए टेलर मर्डर स्टोरी” है.

इसे भी पढ़ें ;- https://motiveindia24x7.com/ 

बिग बॉस कोन है ,और वो आवाज़ किसकी है क्या है परदे के पीछे की कहानी, जानें

हाल ही में सचिन और सीमा के परिवार ने बताया था कि वो लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, जिसके कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही खाने को लेकर भी परेशानी हो रही है. इस परेशानी के बीच बॉलीवुड प्रोड्यूसर अमित जानी ने मदद का हाथ बढ़ाया है.

फिल्म में सीमा हैदर एक एजेंट का रोल करेंगी ,जो उस मर्डर मिस्ट्री को सोल्व करती है | 
Exit mobile version